मुंबई: वैलेंटाइन डे पर अक्सर हम कपल्स के हंसते चेहरे ही देखते हैं खासकर फिल्मी हस्तियां इस प्यार के त्यौहार को काफी जोरों शोरों से मनाती है. इसीलिए इस वैलेंटाइन डे पर भी टीवी एक्टर्स से लेकर बॉलीवुड सितारों तक सभी ने वैलेंटाइन डे पर अपने-अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे पर खास पोस्ट शेयर करते हुए रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे को विश किया. इसी बीच एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिनका इस वैलेंटाइन डे पर दिल टूट गया है और वो है अमायरा दस्तूर, जी हां अमायरा ने सोशल मीडिया पर लाइफ अपडेट देते हुए अपने ब्रेकअप के बारे में बताया.
पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
अमायरा दस्तूर ने हाल ही में एक इमोशनल तस्वीर शेयर करते हुए अपने ब्रेकअप की जानकारी दी. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे काफी दुखी लग रही है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'लाइफ अपडेट: चीजें इतनी आसान थीं और ना ही ये ब्रेकअप'. एक तरफ जहां फिल्मी हस्तियां और टीवी एक्टर्स वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के लिए रोमांटिक तस्वीरें और कैप्शन लिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अमायरा का वैलेंटाइन डे पर ब्रेकअप अनाउंसमेंट काफी इमोशनल है.
फैंस को हुई अमायरा की चिंता
जैसे ही अमायरा ने यह तस्वीर पोस्ट की और अपना ब्रेकअप अनाउंस किया वैसे ही उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनके लिए चिंता व्यक्त की. एक ने लिखा, ' कौन है वो अनलकी मैन जिसने आपको छोड़ा आप बहुत खूबसूरत हो और आपका दिल भी खूबसूरत है'. वहीं एक ने अमायरा को खुश करने के लिए लिखा, 'अरे मुझे कमेंट करने में थोड़ी देर क्या हुई आप दुखी हो गईं'. वहीं एक ने लिखा, 'हम आपसे बहुत प्यार करते हैं'.