ETV Bharat / entertainment

Pics : स्विट्जरलैंड की वादियों में एड वेस्टविक ने घुटनों पर बैठकर किया एमी जैक्सन को प्रपोज, सेलेब्स ने दी बधाई - एमी जैक्सन एड वेस्टविक सगाई

Amy Jackson engaged to beau Ed Westwick: 'सिंह इज ब्लिंग' फेम एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से सगाई कर ली है. एक्ट्रेस की शेयर्ड पोस्ट पर कियारा आडवाणी, अथिया शेट्ट समेत तमाम सितारों ने बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 8:51 PM IST

मुंबई: बधाई हो, बधाई हो...फिल्म इंडस्ट्री में नुपूर शिखरे-इरा खान की शादी के बाद फिर से जल्द ही शहनाई बजने वाली है. जी हां! और ये खुशखबरी बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने दी है. सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक के साथ स्विट्जरलैंड कती खूबसूरत वादियों में सगाई कर ली है. सिंह इज ब्लिंग फेम एक्ट्रेस ने प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

घुटनों के बल बैठकर एड ने एमी को किया प्रपोज
बता दें कि एमी जैक्शन को उनके बॉयफ्रेंड ने स्विट्जरलैंड की बर्फिली और खूबसूरत वादियों में रोमांटिक अंदाज में सगाई के लिए प्रपोज किया. सगाई की रोमांटिक और खूबसूरती में डूबी तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर एमी ने कैप्शन में लिखा 'अरे हां!'. शेयर्ड तस्वीरों की सीरीज में जोड़ा बेहद खुश और रोमांटिक नजर आ रहा है. पहली तस्वीर में घुटनों के बल बैठकर एड वेस्टविक अपनी लेडी लव को इंगेजमेंट के लिए रिंग के साथ प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. वहीं, सामने खड़ी एमी बेहद खुश और सरप्राइज में डूबी नजर आ रही हैं.


सेलेब्स ने दी एमी-एड वेस्टविक को बधाई
एमी जैक्शन ने जैसे ही लाइफ इवेंट की खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने कमेंट सेक्शन को बधाईयों की मैसेजेस के साथ भर दिया. कियारा आडवाणी, अथिया शेट्टी, ओरी, श्रुति हासन के साथ ही अन्य सितारों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी. वहीं, फैंस के साथ ही मनीष मल्होत्रा, तमन्ना भाटिया, सामंथा रुथ प्रभु समेत अन्य सेलेब्स ने भी लाइक्स की बरसात कर दी.

यह भी पढ़ें: PHOTOS : गेटवे ऑफ इंडिया के सामने रोमांटिक मौसम में इस हसीना ने बॉयफ्रेंड संग किया लिपलॉक, देखने वालों की लगी भीड़

मुंबई: बधाई हो, बधाई हो...फिल्म इंडस्ट्री में नुपूर शिखरे-इरा खान की शादी के बाद फिर से जल्द ही शहनाई बजने वाली है. जी हां! और ये खुशखबरी बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने दी है. सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक के साथ स्विट्जरलैंड कती खूबसूरत वादियों में सगाई कर ली है. सिंह इज ब्लिंग फेम एक्ट्रेस ने प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

घुटनों के बल बैठकर एड ने एमी को किया प्रपोज
बता दें कि एमी जैक्शन को उनके बॉयफ्रेंड ने स्विट्जरलैंड की बर्फिली और खूबसूरत वादियों में रोमांटिक अंदाज में सगाई के लिए प्रपोज किया. सगाई की रोमांटिक और खूबसूरती में डूबी तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर एमी ने कैप्शन में लिखा 'अरे हां!'. शेयर्ड तस्वीरों की सीरीज में जोड़ा बेहद खुश और रोमांटिक नजर आ रहा है. पहली तस्वीर में घुटनों के बल बैठकर एड वेस्टविक अपनी लेडी लव को इंगेजमेंट के लिए रिंग के साथ प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. वहीं, सामने खड़ी एमी बेहद खुश और सरप्राइज में डूबी नजर आ रही हैं.


सेलेब्स ने दी एमी-एड वेस्टविक को बधाई
एमी जैक्शन ने जैसे ही लाइफ इवेंट की खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने कमेंट सेक्शन को बधाईयों की मैसेजेस के साथ भर दिया. कियारा आडवाणी, अथिया शेट्टी, ओरी, श्रुति हासन के साथ ही अन्य सितारों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी. वहीं, फैंस के साथ ही मनीष मल्होत्रा, तमन्ना भाटिया, सामंथा रुथ प्रभु समेत अन्य सेलेब्स ने भी लाइक्स की बरसात कर दी.

यह भी पढ़ें: PHOTOS : गेटवे ऑफ इंडिया के सामने रोमांटिक मौसम में इस हसीना ने बॉयफ्रेंड संग किया लिपलॉक, देखने वालों की लगी भीड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.