मुंबई: मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय शतरंज टीम की ऐतिहासिक जीत पर इंस्टाग्राम पर बधाई दी. भारतीय टीम ने रविवार, 22 सितंबर को स्लोवेनिया के खिलाफ रोमांचक फाइनल राउंड के बाद ओपन कैटेगरी में अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया.
बच्चन ने टीम की जीत की तस्वीरें शेयर करते हुए और खूबसूरत संदेश के साथ कैप्शन देते हुए एक इमोशनल पोस्ट में अपना गर्व और खुशी व्यक्त की. उन्होंने कैप्शन लिखा- 'शतरंज ओलंपियाड में भारत की शानदार जीत. शतरंज के खिलाड़ी, पूरा भारत आभारी है. तिरंगा फहराते हुए हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है'. 81 वर्षीय सुपरस्टार की पोस्ट भारत के चैंपियन बनने के बाद राष्ट्रीय गौरव को दर्शाती है.
अमेरिका द्वारा कजाकिस्तान को 2-2 से बराबरी पर रोकने के बाद टीम की जीत पक्की हो गई, जिससे टाई-ब्रेक की जरूरत खत्म हो गई. अगर कजाकिस्तान जीत जाता, तो प्रतियोगिता को एक्स्ट्रा राउंड में ले जाना पड़ता. भारत की सफलता का श्रेय डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी और आर प्रग्गननाथा की शानदार परफॉर्मेंस को जाता है. जिन्होंने 11वें और आखिरी राउंड में अपने-अपने मैच जीते और इस टूर्नामेंट में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया.
विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, खास तौर पर स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के खिलाफ उनकी शानदार जीत काबिले तारीफ रही. भारी दबाव का सामना करने के बावजूद, 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर ने अपनी स्ट्रैटजी और टेक्निकल स्किल से जीत हासिल की और भारत की इस ऐतिहासिक जीत में उनका बड़ा योगदान रहा. अमिताभ बच्चन की यह पोस्ट शतरंज स्टार्स की जीत का जश्न मनाती है जिनके टैलेंट और मेहनत ने देश को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है.