ETV Bharat / entertainment

खुद के वैक्स स्टैच्यू के बगल में खड़े अल्लू अर्जुन को पत्नी ने किया KISS, मैडम तुसाद म्यूजियम में मचा हल्ला - Allu Arjun wife Allu Sneha - ALLU ARJUN WIFE ALLU SNEHA

Allu Arjun Wax Statue : 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन का दुबई स्थित मैडम तुसाद में लगे वैक्स स्टैच्यू से बीती रात पर्दा हट गया है. अब एक्टर की पत्नी ने एक्टर को म्यूजियम में सरेआम किस करने की तस्वीरें शेयर की हैं.

Allu Arjun
Allu Arjun
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 29, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 3:51 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस और फैमिली इस वक्त खुशी के सातवें आसमान पर हैं. एक्टर का दुबई स्थित मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू लगा है, जिससे बीती 28 मार्च को खुद एक्टर ने पर्दा हटाया. इस दौरान अल्लू अर्जुन अपनी पूरी फैमिली दुबई लेकर इस इवेंट में पहुंचे थे और घर का एक-एक शख्स इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना. वहीं, अल्लू अर्जुन की नॉन-फिल्मी एक्ट्रेस अल्लू स्नेहा रेड्डी खुद को प्राउड वाइफ फील कर रही हैं. स्नेहा रेड्डी ने मैडम तुसाद से अब अपने स्टार हसबैंड और उनकी वैक्स स्टैच्यू के साथ अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में स्नेहा रेड्डी मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने स्टार हसबैंड का उनके वैक्स स्टैच्यू के सामने किस करती दिख रही हैं.

अल्लू अर्जुन को पत्नी से सरेमाम मिला किस

मैडम तुसाद म्यूजियम से पति अल्लू अर्जुन और उनके वैक्स स्टैच्यू संग तस्वीरें शेयर कर स्नेहा रेड्डी ने लिखा है, वो आदमी जिसने हमेशा अपना इंप्रेशन छोड़ा, आज वह वैक्स में भी स्थापित हो गया है, मैं खुद को प्राउड वाइफ फील कर रही हूं, बीता कल हमारे दिलों में हमेशा के लिए बस गया है. वहीं, इन तस्वीरों में अल्लू अर्जुन के दोनों बच्चे भी दिख रहे हैं. एक तस्वीर में स्नेहा अपने स्टार हसबैंड के स्टैच्यू के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं तो वहीं, एक तस्वीर में वह अपने स्टार हसबैंड को मैडम तुसाद म्यूजियम में सरेआम किस करती दिख रही हैं.

छोटे भाई ने भी लुटाया प्यार

वहीं, अल्लू अर्जुन के छोटे भाई और साउथ एक्टर अल्लू शिरीष भी मैडम तुसाद म्यूजियम में मौजूद थे और वहां से उन्होंने अपने स्टार भाई अल्लू अर्जुन के वैक्स स्टैच्यू संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, आज से 15 साल पहले हम बतौर टूरिस्ट मैडम तुसाद में आने पर बहुत एक्साइटेड थे, कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां अपने भाई के साथ अपना सेल्फी लूंगा, क्या सफर है, आप पर गर्व है भाई जी'.

आपको बता दें, अल्लू अर्जुन अकेले ऐसे तेलुगू स्टार हैं, जिनका दुबई के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन से पहले इन साउथ स्टार्स का भी लगा मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू, लिस्ट में 'कटप्पा' भी शामिल

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस और फैमिली इस वक्त खुशी के सातवें आसमान पर हैं. एक्टर का दुबई स्थित मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू लगा है, जिससे बीती 28 मार्च को खुद एक्टर ने पर्दा हटाया. इस दौरान अल्लू अर्जुन अपनी पूरी फैमिली दुबई लेकर इस इवेंट में पहुंचे थे और घर का एक-एक शख्स इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना. वहीं, अल्लू अर्जुन की नॉन-फिल्मी एक्ट्रेस अल्लू स्नेहा रेड्डी खुद को प्राउड वाइफ फील कर रही हैं. स्नेहा रेड्डी ने मैडम तुसाद से अब अपने स्टार हसबैंड और उनकी वैक्स स्टैच्यू के साथ अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में स्नेहा रेड्डी मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने स्टार हसबैंड का उनके वैक्स स्टैच्यू के सामने किस करती दिख रही हैं.

अल्लू अर्जुन को पत्नी से सरेमाम मिला किस

मैडम तुसाद म्यूजियम से पति अल्लू अर्जुन और उनके वैक्स स्टैच्यू संग तस्वीरें शेयर कर स्नेहा रेड्डी ने लिखा है, वो आदमी जिसने हमेशा अपना इंप्रेशन छोड़ा, आज वह वैक्स में भी स्थापित हो गया है, मैं खुद को प्राउड वाइफ फील कर रही हूं, बीता कल हमारे दिलों में हमेशा के लिए बस गया है. वहीं, इन तस्वीरों में अल्लू अर्जुन के दोनों बच्चे भी दिख रहे हैं. एक तस्वीर में स्नेहा अपने स्टार हसबैंड के स्टैच्यू के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं तो वहीं, एक तस्वीर में वह अपने स्टार हसबैंड को मैडम तुसाद म्यूजियम में सरेआम किस करती दिख रही हैं.

छोटे भाई ने भी लुटाया प्यार

वहीं, अल्लू अर्जुन के छोटे भाई और साउथ एक्टर अल्लू शिरीष भी मैडम तुसाद म्यूजियम में मौजूद थे और वहां से उन्होंने अपने स्टार भाई अल्लू अर्जुन के वैक्स स्टैच्यू संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, आज से 15 साल पहले हम बतौर टूरिस्ट मैडम तुसाद में आने पर बहुत एक्साइटेड थे, कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां अपने भाई के साथ अपना सेल्फी लूंगा, क्या सफर है, आप पर गर्व है भाई जी'.

आपको बता दें, अल्लू अर्जुन अकेले ऐसे तेलुगू स्टार हैं, जिनका दुबई के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन से पहले इन साउथ स्टार्स का भी लगा मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू, लिस्ट में 'कटप्पा' भी शामिल

Last Updated : Mar 29, 2024, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.