हैदराबाद: 'पुष्पा' से सबके दिलों में छाने वाले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज यानि 8 अप्रेल को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने देर रात अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. जिसकी तस्वीरें उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अल्लू अर्जुन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं. उनके बर्थडे पर स्पेशल केक कट किया जिसमें उनकी मैडम तुसाद म्यूजियम में बने वैक्स स्टेच्यू की झलक है.
वाइफ ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें
अल्लू अर्जुन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. जिनमें 'पुष्पा' स्टार ने कलरफुल शर्ट पहनी हुई थी वहीं स्नेहा व्हाईट क्रॉप और स्कर्ट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. अल्लू अर्जुन की सेलिब्रेशन पार्टी का केक भी स्पेशल था, इसमें उनके मैडम तुसाद वाले स्टेच्यू की झलक थी. वहीं सेलिब्रेशन के बाद अल्लू अर्जुन ने घर के बाहर इंतजार कर रहे अपने फैंस के लिए टाइम निकाला. सैकड़ों फैंस देर रात उनके घर के बाहर उन्हें विश करने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे. तब अल्लू ने बाहर आकर सबको थैंक्स कहा.
आज रिलीज होगा 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर
अल्लू अर्जुन अपने 42वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. आज उनके बर्थडे पर मोस्ट अवेटेड 'पुष्पा 2' का टीजर किया जा रहा है. जिसका फैंस काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे. बर्थडे से पहले ही अल्लू अर्जुन ने इसकी अनाउंसमेंट करके फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. उन्होंने एक ब्रैंड न्यू पोस्टर के साथ टीजर का टाइम रिवील करते हुए बताया कि टीजर 8 अप्रेल को सुबह 11 बजे रिलीज होगा. 'पुष्पा 2: द रूल', 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा' की सीक्वल है, जिसने पैन इंडिया रिलीज के साथ ही दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीता था. अब फैंस आगे की स्टोरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'पुष्पा 2' इस साल इंडिपेंडेंस डे के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होगी.