हैदराबाद: अल्लू अर्जुन को हाल ही में संध्या थिएटर के बाहर एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुष्पा 2 एक्टर के परिवार की तरफ से उनके फादर इन लॉ पुलिस स्टेशन पहुंचे. दरअसल अल्लू अर्जुन के फादर इन लॉ ने चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर पुलिस से अंदर जाने की रिक्वेस्ट की. वहीं अल्लू अर्जुन को पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए गांधी हॉस्पिटल ले कर गई जिसके बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया. बता दें पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी लेकिन 4 दिसंबर की रात को फिल्म के पेड प्रीव्यू हुए थे. उसी वक्त अल्लू अर्जुन के आने के से संध्या हैदराबाद के थिएटर के बाहर भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई.
मृतका के हसबैंड ने जताई केस वापस लेने की इच्छा
भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाली महिला रेवती के पति भास्कर ने कहा कि यह अल्लू अर्जुन की गलती नहीं है. उन्होंने बताया कि वह फिल्म देखना चाहती थीं, इसलिए वे इस पेड प्रीव्यू में शामिल हुईं. इसके अलावा, उन्होंने केस वापस लेने की इच्छा भी जताई. भास्कर ने यह भी कहा कि पुलिस ने उन्हें घटनाक्रम के बारे में सूचना नहीं दी और उन्हें केवल अपने मोबाइल फोन पर न्यूज के माध्यम से अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में पता चला. दूसरी ओर हाई कोर्ट के फैसले के बाद नामपल्ली कोर्ट की ओर से प्रतिक्रिया आने की संभावना है. क्योंकि अल्लू अर्जुन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
मेडिकल के बाद एक्टर हुए कोर्ट में पेश
अल्लू अर्जुन का गांधी हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट हुआ जिसके बाद पुलिस पुष्पा 2 स्टार को नामपल्ली कोर्ट ले कर गई. जहां करीब 4.30 बजे उनके केस की सुनवाई होगी. अल्लू अर्जुन के साथ डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास भी कोर्ट गए हैं. बता दें पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 105 और 118 के तहत अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया है.
चिरंजीवी पहुंचे अल्लू अर्जुन के घर
अल्लू अर्जुन मेडिकल टेस्ट के बाद नामपल्ली कोर्ट में पेश हुए. इधर चिरंजीवी अपनी पत्नी के साथ पुष्पा 2 स्टार के घर गए जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Megastar #Chiranjeevi reached #AlluArjun home as police requested not to reach the hospital or police station due to law and order issues. pic.twitter.com/hgHgDRLAbT
— WC (@whynotcinemasHQ) December 13, 2024
एक्टर के फादर इन लॉ दिखे पुलिस स्टेशन के बाहर
अल्लू अर्जुन के पुलिस द्वारा ले जाने के बाद पुलिस स्टेशन के बाहर उनके फादर इन लॉ पहुंचे और उन्होंने पुलिस से पुलिस स्टेशन के अंदर जाने की रिक्वेस्ट की. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे पुलिस से अंदर जाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं लेकिन मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं. अल्लू अर्जुन के फादर इन लॉ मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना ही पुलिस स्टेशन में चले गए.
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun's father-in-law Kancharla Chandrasekhar Reddy arrives at the Chikkadpally police station in Hyderabad.
— ANI (@ANI) December 13, 2024
Allu Arjun has been brought here for questioning in connection with the case of death of a woman at Sandhya theatre on December 4. pic.twitter.com/ojUDX4WO3y
क्या है पूरा मामला
पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई. बढ़ती डिमांड के चलते मेकर्स ने 4 दिसंबर की रात को पेड प्रीव्यू चलाए जिसके चलते थिएटर्स में खूब भीड़ हुई. उसी वक्त अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गए जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और उसी में अपने दो बच्चो के साथ फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई. जिसके परिवार ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया और अब आज 13 दिसंबर को पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके ले गई.
अल्लू अर्जुन ने की महिला के परिवार की मदद
हादसे में महिला के बेटे को भी चोट आई जिसे तुरंत सीपीआर दिया गया जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती भी किया गया. इस मामले में पुष्पा 2 की टीम ने 6 दिसंबर को महिला की फैमिली को 25 लाख की मदद देने के एलान किया था. अल्लू अर्जुन ने घायल लड़के की मदद करने का वादा भी किया. उस लड़के की हालत अभी भी गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.