ETV Bharat / entertainment

WATCH: महिला की मौत के मामले में कोर्ट में सुनवाई, मृतका का पति बोला- अल्लू अर्जुन का कोई कसूर नहीं, केस वापस लेने की जताई इच्छा - ALLU ARJUN ARREST CASE UPDATE

अल्लू अर्जुन को मेडिकल टेस्ट के बाद नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया. वहीं मृतका के पति ने केस वापस लेने की बात कही.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन को हाल ही में संध्या थिएटर के बाहर एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुष्पा 2 एक्टर के परिवार की तरफ से उनके फादर इन लॉ पुलिस स्टेशन पहुंचे. दरअसल अल्लू अर्जुन के फादर इन लॉ ने चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर पुलिस से अंदर जाने की रिक्वेस्ट की. वहीं अल्लू अर्जुन को पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए गांधी हॉस्पिटल ले कर गई जिसके बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया. बता दें पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी लेकिन 4 दिसंबर की रात को फिल्म के पेड प्रीव्यू हुए थे. उसी वक्त अल्लू अर्जुन के आने के से संध्या हैदराबाद के थिएटर के बाहर भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई.

मृतका के हसबैंड ने जताई केस वापस लेने की इच्छा

भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाली महिला रेवती के पति भास्कर ने कहा कि यह अल्लू अर्जुन की गलती नहीं है. उन्होंने बताया कि वह फिल्म देखना चाहती थीं, इसलिए वे इस पेड प्रीव्यू में शामिल हुईं. इसके अलावा, उन्होंने केस वापस लेने की इच्छा भी जताई. भास्कर ने यह भी कहा कि पुलिस ने उन्हें घटनाक्रम के बारे में सूचना नहीं दी और उन्हें केवल अपने मोबाइल फोन पर न्यूज के माध्यम से अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में पता चला. दूसरी ओर हाई कोर्ट के फैसले के बाद नामपल्ली कोर्ट की ओर से प्रतिक्रिया आने की संभावना है. क्योंकि अल्लू अर्जुन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

मेडिकल के बाद एक्टर हुए कोर्ट में पेश

अल्लू अर्जुन का गांधी हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट हुआ जिसके बाद पुलिस पुष्पा 2 स्टार को नामपल्ली कोर्ट ले कर गई. जहां करीब 4.30 बजे उनके केस की सुनवाई होगी. अल्लू अर्जुन के साथ डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास भी कोर्ट गए हैं. बता दें पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 105 और 118 के तहत अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मेडिकल टेस्ट के बाद अल्लू अर्जुन को ले जाया गया कोर्ट (ETV Bharat)

चिरंजीवी पहुंचे अल्लू अर्जुन के घर

अल्लू अर्जुन मेडिकल टेस्ट के बाद नामपल्ली कोर्ट में पेश हुए. इधर चिरंजीवी अपनी पत्नी के साथ पुष्पा 2 स्टार के घर गए जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

एक्टर के फादर इन लॉ दिखे पुलिस स्टेशन के बाहर

अल्लू अर्जुन के पुलिस द्वारा ले जाने के बाद पुलिस स्टेशन के बाहर उनके फादर इन लॉ पहुंचे और उन्होंने पुलिस से पुलिस स्टेशन के अंदर जाने की रिक्वेस्ट की. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे पुलिस से अंदर जाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं लेकिन मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं. अल्लू अर्जुन के फादर इन लॉ मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना ही पुलिस स्टेशन में चले गए.

क्या है पूरा मामला

पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई. बढ़ती डिमांड के चलते मेकर्स ने 4 दिसंबर की रात को पेड प्रीव्यू चलाए जिसके चलते थिएटर्स में खूब भीड़ हुई. उसी वक्त अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गए जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और उसी में अपने दो बच्चो के साथ फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई. जिसके परिवार ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया और अब आज 13 दिसंबर को पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके ले गई.

अल्लू अर्जुन ने की महिला के परिवार की मदद

हादसे में महिला के बेटे को भी चोट आई जिसे तुरंत सीपीआर दिया गया जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती भी किया गया. इस मामले में पुष्पा 2 की टीम ने 6 दिसंबर को महिला की फैमिली को 25 लाख की मदद देने के एलान किया था. अल्लू अर्जुन ने घायल लड़के की मदद करने का वादा भी किया. उस लड़के की हालत अभी भी गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन को हाल ही में संध्या थिएटर के बाहर एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुष्पा 2 एक्टर के परिवार की तरफ से उनके फादर इन लॉ पुलिस स्टेशन पहुंचे. दरअसल अल्लू अर्जुन के फादर इन लॉ ने चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर पुलिस से अंदर जाने की रिक्वेस्ट की. वहीं अल्लू अर्जुन को पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए गांधी हॉस्पिटल ले कर गई जिसके बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया. बता दें पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी लेकिन 4 दिसंबर की रात को फिल्म के पेड प्रीव्यू हुए थे. उसी वक्त अल्लू अर्जुन के आने के से संध्या हैदराबाद के थिएटर के बाहर भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई.

मृतका के हसबैंड ने जताई केस वापस लेने की इच्छा

भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाली महिला रेवती के पति भास्कर ने कहा कि यह अल्लू अर्जुन की गलती नहीं है. उन्होंने बताया कि वह फिल्म देखना चाहती थीं, इसलिए वे इस पेड प्रीव्यू में शामिल हुईं. इसके अलावा, उन्होंने केस वापस लेने की इच्छा भी जताई. भास्कर ने यह भी कहा कि पुलिस ने उन्हें घटनाक्रम के बारे में सूचना नहीं दी और उन्हें केवल अपने मोबाइल फोन पर न्यूज के माध्यम से अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में पता चला. दूसरी ओर हाई कोर्ट के फैसले के बाद नामपल्ली कोर्ट की ओर से प्रतिक्रिया आने की संभावना है. क्योंकि अल्लू अर्जुन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

मेडिकल के बाद एक्टर हुए कोर्ट में पेश

अल्लू अर्जुन का गांधी हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट हुआ जिसके बाद पुलिस पुष्पा 2 स्टार को नामपल्ली कोर्ट ले कर गई. जहां करीब 4.30 बजे उनके केस की सुनवाई होगी. अल्लू अर्जुन के साथ डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास भी कोर्ट गए हैं. बता दें पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 105 और 118 के तहत अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मेडिकल टेस्ट के बाद अल्लू अर्जुन को ले जाया गया कोर्ट (ETV Bharat)

चिरंजीवी पहुंचे अल्लू अर्जुन के घर

अल्लू अर्जुन मेडिकल टेस्ट के बाद नामपल्ली कोर्ट में पेश हुए. इधर चिरंजीवी अपनी पत्नी के साथ पुष्पा 2 स्टार के घर गए जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

एक्टर के फादर इन लॉ दिखे पुलिस स्टेशन के बाहर

अल्लू अर्जुन के पुलिस द्वारा ले जाने के बाद पुलिस स्टेशन के बाहर उनके फादर इन लॉ पहुंचे और उन्होंने पुलिस से पुलिस स्टेशन के अंदर जाने की रिक्वेस्ट की. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे पुलिस से अंदर जाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं लेकिन मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं. अल्लू अर्जुन के फादर इन लॉ मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना ही पुलिस स्टेशन में चले गए.

क्या है पूरा मामला

पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई. बढ़ती डिमांड के चलते मेकर्स ने 4 दिसंबर की रात को पेड प्रीव्यू चलाए जिसके चलते थिएटर्स में खूब भीड़ हुई. उसी वक्त अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गए जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और उसी में अपने दो बच्चो के साथ फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई. जिसके परिवार ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया और अब आज 13 दिसंबर को पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके ले गई.

अल्लू अर्जुन ने की महिला के परिवार की मदद

हादसे में महिला के बेटे को भी चोट आई जिसे तुरंत सीपीआर दिया गया जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती भी किया गया. इस मामले में पुष्पा 2 की टीम ने 6 दिसंबर को महिला की फैमिली को 25 लाख की मदद देने के एलान किया था. अल्लू अर्जुन ने घायल लड़के की मदद करने का वादा भी किया. उस लड़के की हालत अभी भी गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.