हैदराबाद : शाहरुख खान के डूबते करियर को ठिकाने लगाने वाले तमिल फिल्मों के नौजवान डायरेक्टर एटली ने अपनी नई फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है. एटली अपने करियर की छठवी फिल्म का बीते दिन एक वीडियो में एलान कर चुके हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं एटली साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन संग अपनी इस नई फिल्म को पेश करने की फिराक में हैं. अगर ऐसा हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होना तय है.
दरअसल, यह बातें उस वक्त सामने आई जब बीती 13 मार्च को एटली की पत्नी प्रिया एटली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एटली अपनी टीम के साथ नई फिल्म की तैयारी करते दिख रहे थे और अपने बेटे से इस पर अप्रूवल भी मांगा था. इस वीडियो के बाद से चर्चा तेज है कि एटली इस फिल्म में अल्लू अर्जुन को कास्ट करेंगे.
कब मिलेगा सरप्राइज?
एटली और अल्लू अर्जुन के फैंस को बता दें कि आगामी 8 अप्रैल को पुष्पा स्टार का 42वां बर्थडे है. इस खास मौके पर एक्टर के फैंस को सरप्राइज देनी की तैयारी भी चल रही है. ऐसे में इस दिन फिल्म लेकर कोई बड़ी घोषणा भी हो सकती है. कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 के रिलीज (15 अगस्त 2024) होने के बाद फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म सन पिक्चर्स के बैनर तले बनेगी और इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्रर अपना धमाकेदार म्यूजिक देंगे. बता दें, अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. एक बार फिर पुष्पा बनकर अल्लू अर्जुन अपने फैंस पर छाने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें : WATCH: 'पुष्पा 2' की शूटिंग के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे अल्लू अर्जुन, फैंस ने फूलों से किया ग्रैंड वेलकम