हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट अपनी अगली फीमेल लीड एक्शन फिल्म 'अल्फा' से चर्चा में हैं. यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म अल्फा की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अल्फा में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ एक साथ एक्शन करते नजर आएंगे. इससे पहले आलिया भट्ट और शरवरी ने मुंबई में फिल्म का एक शेड्यूल पूरा किया था. अब यह दोनों खूबसूरत हसीनाएं कश्मीर की ठंडी वादियों में शूट करने जा रहे हैं. आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर अपनी बेटी राहा कपूर संग स्पॉट हुई हैं और वह फिल्म अल्फा की शूटिंग करने जा रही हैं. वहीं, शरवरी ने कश्मीर में शूटिंग के लिए कमर कस ली है और शूटिंग से पहले अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ को मुंबई के प्राइवेट कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. आलिया को यहां कूल कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया है और उनकी गोद मे राहा कपूर हैं. खबरों की मानें तो आलिया भट्ट फिल्म अल्फा की शूटिंग के लिए कश्मीर रवाना हो रही हैं. फिल्म 'अल्फा' बॉलीवुड की पहली फीमेल लीड एक्शन फिल्म है, जिसे शिव रवैल डायरेक्ट करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में ऋतिक रोशन भी नजर आ सकते हैं.
इधर, दूसरी तरफ आलिया भट्ट के कश्मीर रवाना होने के वक्त फिल्म की दूसरी लीड एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंडे मोटिवेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शरवरी को वर्कआउट मोड में देखा जा रहा है. बता दें, शरवरी को इन दिनों जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म वेदा में भी एक्शन करते देखा जा रहा है.
आलिया भट्ट को पिछली बार साल 2023 में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ देखा गया था. मौजूदा साल के अक्टूबर महीने की 11 तारीख को आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जिगरा रिलीज होने जा रही है. इसमें आलिया भट्ट के साथ द आर्चीज एक्टर वेदांग रैना एक्ट्रेस के भाई के रोल में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : |