मुंबई: आलिया भट्ट, शारवरी और वाईआरएफ ने आज, (5 जुलाई) को अपने फैंस को खुशखबरी दी है. उन्होंने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म का एलान किया है, जिसका नाम अल्फा रखा गया है. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म के एलान के बाद अनिल कपूर, करीना कपूर, नव्या नवेली, विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रिया दी है.
जुलाई के पहले शुक्रवार (5 जुलाई) को आलिया भट्ट, वाईआरएफ और शरवरी ने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के टाइटल का अनाउंसमेंट किया. फिल्म को दिया गया टाइट अल्फा है. वीडियो ने सभी फैंस के उत्साह को पहले ही एक पायदान ऊपर उठा दिया है.
मेकर्स ने जैसे ही फिल्म का टाइटल वीडियो पोस्ट किया है, वैसे ही सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन आने शुरू हो गए. वीडियो पर जहां फैंस ने प्यार बरसाया है, वहीं शाहीन भट्ट, करीना कपूर, विक्की कौशल, खुशी कपूर, नव्या नवेली, कियारा आडवाणी, मालविका मोहन, अथिया शेट्टी, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया, मीरा राजपूत, वाणी कपूर, श्वेता बच्चन, राशि खन्ना समेत कईल सितारों ने पोस्ट को लाइक किया है.
बहन शाहीन भट्ट ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'लेट्स गो'. वहीं, आलिया की मां सोनी राजदान ने लिखा, 'वोह हो.....'. पश्मीना रोशन, वेदांग रैना और अनिल कपूर ने कई फायर इमोजी बनाए. नव्या नंदा ने लाल दिल वाली इमोजी बनाई. एक फैन ने लिखा है, लगता है वे कुछ नया करने की कोशिश करेंगे. न कि वह रूढ़िवादी भारत-पाक प्रेम कहानी.'
बता दें, यशराज के फीमेल स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म अल्फा है. वहीं, इससे पहले मैन स्पाई यूनिवर्स में एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, टाइगर 3, वॉर, और पठान जैसी फिल्में बन चुकी हैं. वहीं, वॉर 2 का निर्माण हो रहा है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे.