मुंबई : बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट ने दूसरी बार दुनिया के मेगा फैशन इवेंट मेट गाला 2024 में दस्तक दी. इन द गार्डन ऑफ टाइम की थीम पर आलिया भट्ट ने सब्यासाची की डिजाइनर साड़ी में रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया है. अब कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में एंट्री करने के लिए लाखों रुपये खर्च किए हैं. इंटरनेशनल इवेंट मेट गाला हर साल न्यूयॉर्क सिटी में होता है. ऐसे में यहां शिरकत करने के लिए सेलेब्स को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. आइए जानते हैं क्या है नियम.
कितना आता है पूरा खर्चा?
बता दें, मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलने के लिए आपको 75 हजार अमेरिकी डॉलर यानि 63 लाख रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, पूरी टेबल की कीमत की बात करें तो यह साढ़े तीन लाख अमेरिकी डॉलर यानि 2 करोड़ 92 लाख रुपये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इवेंट में दस्तक देने वाली कंपनी अपने स्टार के लिए एक सीटिंग टेबल खरीदते हैं, लेकिन रेड कार्पेट पर चलने वाला स्टार खुद अपना खर्च उठाता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर उतरने के लिए 63 लाख रुपये खर्च किए हैं. आलिया ने यहां 23 फीट लंबी ट्रेल वाली मिंट ग्रीन-टोन्ड 3 डी फ्लोरल साड़ी पहनी थी, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने तैयार किया है. इसमें बनाने में 163 कारीगरों ने अपने हाथों में दर्द किया है.
गौरतलब है कि मेट गाला एक चैरिटी इवेंट हैं, जिसका सभी फंड मैनहैट्टन, न्यूयॉर्क, यूएसए में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट को फायदा पहुंचाते हैं.
ये भी पढ़ें : आलिया भट्ट को बुरी नजर लगने का डर!, मेट गाला 2024 में काला टीका के साथ स्पॉट - Met Gala 2024 |