ETV Bharat / entertainment

WATCH : BMCM की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने तुड़वाया इन जैन मुनि का उपवास, 180 दिन से थे भूखे-प्यासे - Akshay Kumar

Akshay Kumar Hansratna Surishwarji: अक्षय कुमार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में उन्हें जैन मुनि हंसरत्न सूरीश्वरजी के साथ देखा जा सकता है. देखें वायरल वीडियो...

Akshay Kumar
(फाइल फोटो- आईएएनएस)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 1, 2024, 11:16 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मिया छोटे मियां' के प्रमोशन में व्यस्त है. अपने बिजी शेड्यूल के बीच खिलाड़ी कुमार जैन मुनि श्री हंसरत्न सूरीश्वरजी से मिले. एक्टर को ह्रंसरत्न सूरीश्वरजी को भोजन देने का भी सम्मान मिला. इस खास पल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

31 मार्च को मुंबई के एनएससीआई में हंसरत्न सूरीश्वरजी ने अपना 180 दिन का उपवास समाप्त किया. अक्षय कुमार ने इस भव्य समारोह में हिस्सा लिया. अक्षय कुमार ने प्रिंटेड लाइट येलो कुर्ता और व्हाइट पैजामा पहना था. इस महत्वपूर्ण समारोह में अक्षय कुमार को जैन मुनि को भोजन कराने का सौभाग्या मिला.

सभा में लोगों को संबोधित करते हुए अक्षय कुमार ने 'जय जिनेंद्र' का नारा लगाते हुए कहा, 'वैसे तो हमने इतिहास हमेशा सुना है, पढ़ा है, लेकिन आज हम इतिहास को देख रहे हैं. 7वीं बार 180 दिन उपवास करना, सच बताऊं तो हर सोमवार मैं एक दिन उपवास रखता हूं, हालात बुरी हो जाती है. लेकिन 180 दिन मैनें कभी ऐसा नहीं सुना है. ये उपवास किसके लिए, पूरी दुनिया के लिए, ताकि वे खुश रहे. सभी की खुशी के लिए, सबकी सेहत के लिए. जैसे की आप जानते हैं कि जैन धर्म में कितना साइंस छिपा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि हफ्ते में एक बार उपवास जरूर रखें. क्योंकि ये उपवास जो है वो मेंटल हेल्थ, फिजिकल हेल्थ और स्पिरिचुअल हेल्थ- ये तीन चीजें है, जिनके लिए उपवास किया जाता है. मुझे स्वामी महाराज का चरण छुने का मौका मिला.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसरत्न सूरीश्वरजी इस व्रत को सातवीं बार पूरा करने वाले एकमात्र जैन मुनि हैं, जो केवल जल पर निर्भर रहते हैं. यह वास्तव में अक्षय कुमार के लिए खास पल था, क्योंकि उन्होंने हंसरत्न सूरीश्वरजी का उपवास तोड़ने में मदद करने का यह बड़ा मौका मिला. अक्षय कुमार को हंसरत्न सूरीश्वरजी की सेवा करते हुए कई बार देखा जा चुका है. जैन धर्मग्रंथों के अनुसार, भगवान महावीर ने अहिंसा के साथ शांति को बढ़ावा देने के लिए दो बार 180 दिनों का उपवास किया था. हंसरत्न स्वामी जैन इतिहास में 180 दिनों तक उपवास करने वाले 12 लोगों में से एक होंगे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मिया छोटे मियां' के प्रमोशन में व्यस्त है. अपने बिजी शेड्यूल के बीच खिलाड़ी कुमार जैन मुनि श्री हंसरत्न सूरीश्वरजी से मिले. एक्टर को ह्रंसरत्न सूरीश्वरजी को भोजन देने का भी सम्मान मिला. इस खास पल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

31 मार्च को मुंबई के एनएससीआई में हंसरत्न सूरीश्वरजी ने अपना 180 दिन का उपवास समाप्त किया. अक्षय कुमार ने इस भव्य समारोह में हिस्सा लिया. अक्षय कुमार ने प्रिंटेड लाइट येलो कुर्ता और व्हाइट पैजामा पहना था. इस महत्वपूर्ण समारोह में अक्षय कुमार को जैन मुनि को भोजन कराने का सौभाग्या मिला.

सभा में लोगों को संबोधित करते हुए अक्षय कुमार ने 'जय जिनेंद्र' का नारा लगाते हुए कहा, 'वैसे तो हमने इतिहास हमेशा सुना है, पढ़ा है, लेकिन आज हम इतिहास को देख रहे हैं. 7वीं बार 180 दिन उपवास करना, सच बताऊं तो हर सोमवार मैं एक दिन उपवास रखता हूं, हालात बुरी हो जाती है. लेकिन 180 दिन मैनें कभी ऐसा नहीं सुना है. ये उपवास किसके लिए, पूरी दुनिया के लिए, ताकि वे खुश रहे. सभी की खुशी के लिए, सबकी सेहत के लिए. जैसे की आप जानते हैं कि जैन धर्म में कितना साइंस छिपा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि हफ्ते में एक बार उपवास जरूर रखें. क्योंकि ये उपवास जो है वो मेंटल हेल्थ, फिजिकल हेल्थ और स्पिरिचुअल हेल्थ- ये तीन चीजें है, जिनके लिए उपवास किया जाता है. मुझे स्वामी महाराज का चरण छुने का मौका मिला.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसरत्न सूरीश्वरजी इस व्रत को सातवीं बार पूरा करने वाले एकमात्र जैन मुनि हैं, जो केवल जल पर निर्भर रहते हैं. यह वास्तव में अक्षय कुमार के लिए खास पल था, क्योंकि उन्होंने हंसरत्न सूरीश्वरजी का उपवास तोड़ने में मदद करने का यह बड़ा मौका मिला. अक्षय कुमार को हंसरत्न सूरीश्वरजी की सेवा करते हुए कई बार देखा जा चुका है. जैन धर्मग्रंथों के अनुसार, भगवान महावीर ने अहिंसा के साथ शांति को बढ़ावा देने के लिए दो बार 180 दिनों का उपवास किया था. हंसरत्न स्वामी जैन इतिहास में 180 दिनों तक उपवास करने वाले 12 लोगों में से एक होंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.