ETV Bharat / entertainment

'सरफिरा' से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर - Akshay Kumar First Look Poster - AKSHAY KUMAR FIRST LOOK POSTER

Akshay Kumar First Look Poster : अक्षय कुमार की अगली फिल्म सरफिरा है, जो आगामी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 12:46 PM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां की फ्लॉप के बाद एक बार फिर पर्दे पर आ रहे हैं. अक्षय कुमार अब फिल्म सरफिरा से चर्चा में हैं. यह फिल्म साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरू का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म सरफिरा को खुद सूर्या अपनी स्टार वाइफ ज्योतिक के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं. आज 14 जून को सरफिरा से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है.

कैसा है खिलाड़ी कुमार का फर्स्ट लुक ?

फिल्म सरफिरा से अक्षय कुमार के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार एक ऑलिव ग्रीन रंग की शर्ट में सनग्लास लगाए दिख रहे हैं और एक्टर बियर्ड लुक धांसू लग रहा है. पोस्टर पर लिखा है, बड़े सपने देखो, जो आपको जुनूनी बनने पर मजबूर कर देंगे.

फिल्म सरफिरा के बारे में

अक्षय कुमार की इस फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास अहम रोल में होंगे. फिल्म सरफिरा का डायरेक्शन सुधा कोंगरा ने किया है. फिल्म आगामी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को कैप ऑफ गुड फिल्म्स के मालिक अरुण भाटिया, 2डी एंटरटेनमेंट के मालिक सूर्या और ज्योतिका, अबुंदंतिया के एंटरटेनमेंट के ऑनर विक्रम मल्होत्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में जीवी प्रकाश का म्यूजिक सुनने को मिलेगा.

बता दें, फिल्म सोरारई पोटरू में खुद सूर्या ने लीड रोल प्ले किया था. यह कहानी एक ऐसे फौजी की है, जो अपने पिता की मौत के बाद घर इसलिए नहीं जा पाता क्योंकि उसके पास पैसे कम पड़ जाते हैं और फिर वह जमीन से जुड़े लोगों का हवाई सपना पूरा करने के लिए एक हवाई जहाज बनवता है, उस कम दामों में लोगों को हवाई सैर कराता है.

ये भी पढे़ं :

अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, 12 जुलाई को थिएटर्स पहुंच रही फिल्म - Sarfira Trailer

बाप रे बाप.. अक्षय कुमार को छोड़ अल्लू अर्जुन से टक्कर लेंगे जॉन अब्राहम, बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' से भिड़ेगा 'वेदा' - Vedaa vs Pushpa 2 The Rule

आजादी वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी ये फिल्में, तीसरी बार आमने-सामने होंगे अक्षय-जॉन - Big Clash on Independence Day


हैदराबाद : अक्षय कुमार फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां की फ्लॉप के बाद एक बार फिर पर्दे पर आ रहे हैं. अक्षय कुमार अब फिल्म सरफिरा से चर्चा में हैं. यह फिल्म साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरू का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म सरफिरा को खुद सूर्या अपनी स्टार वाइफ ज्योतिक के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं. आज 14 जून को सरफिरा से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है.

कैसा है खिलाड़ी कुमार का फर्स्ट लुक ?

फिल्म सरफिरा से अक्षय कुमार के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार एक ऑलिव ग्रीन रंग की शर्ट में सनग्लास लगाए दिख रहे हैं और एक्टर बियर्ड लुक धांसू लग रहा है. पोस्टर पर लिखा है, बड़े सपने देखो, जो आपको जुनूनी बनने पर मजबूर कर देंगे.

फिल्म सरफिरा के बारे में

अक्षय कुमार की इस फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास अहम रोल में होंगे. फिल्म सरफिरा का डायरेक्शन सुधा कोंगरा ने किया है. फिल्म आगामी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को कैप ऑफ गुड फिल्म्स के मालिक अरुण भाटिया, 2डी एंटरटेनमेंट के मालिक सूर्या और ज्योतिका, अबुंदंतिया के एंटरटेनमेंट के ऑनर विक्रम मल्होत्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में जीवी प्रकाश का म्यूजिक सुनने को मिलेगा.

बता दें, फिल्म सोरारई पोटरू में खुद सूर्या ने लीड रोल प्ले किया था. यह कहानी एक ऐसे फौजी की है, जो अपने पिता की मौत के बाद घर इसलिए नहीं जा पाता क्योंकि उसके पास पैसे कम पड़ जाते हैं और फिर वह जमीन से जुड़े लोगों का हवाई सपना पूरा करने के लिए एक हवाई जहाज बनवता है, उस कम दामों में लोगों को हवाई सैर कराता है.

ये भी पढे़ं :

अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, 12 जुलाई को थिएटर्स पहुंच रही फिल्म - Sarfira Trailer

बाप रे बाप.. अक्षय कुमार को छोड़ अल्लू अर्जुन से टक्कर लेंगे जॉन अब्राहम, बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' से भिड़ेगा 'वेदा' - Vedaa vs Pushpa 2 The Rule

आजादी वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी ये फिल्में, तीसरी बार आमने-सामने होंगे अक्षय-जॉन - Big Clash on Independence Day


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.