ETV Bharat / entertainment

दुबई में पहला हिंदू मंदिर स्थापित, अक्षय कुमार ने टेंपल से फोटो शेयर कर कहा, मैं बड़ा धन्य हूं...

Akshay Kumar : अक्षय कुमार बीती 14 फरवरी को अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर खुद को धन्य मान रहे हैं. एक्टर ने वहां से तस्वीर शेयर की है.

दुबई में पहला हिंदू मंदिर स्थापित
दुबई में पहला हिंदू मंदिर स्थापित
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 9:32 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने बीते बुधवार (14 फरवरी) को अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. अबू धाबी में बने इस पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. एक्टर ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है. अक्षय कुमार कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर पहुंचे थे. अब यहां से एक्टर ने अपनी एक तस्वीर साझा की है.

अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर खुशी व्यक्त करते हुए अक्षय कुमार ने एक फोटो शेयर कर लिखा है, अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल में धन्य महसूस कर रहा हूं क्या ऐतिहासिक पल है'. इससे पहले, संगीतकार शंकर महादेवन ने यहां शामिल होने कर बताया था, 'यह भारत और दुनिया भर में भारतीयों के लिए बेहद खुशी का क्षण है. यह हमारे जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है जहां हम एक मंदिर के साक्षी बनने जा रहे हैं, जो अबू धाबी जैसी धरती पर बहुत भव्य और आध्यात्मिक है.'

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

बता दें, अक्षय कुमार की मौजूदा साल 2024 में अभी दो फिल्में बडे़ मियां छोटे मियां और सरफिरा की रिलीज डेट का एलान हो चुका है. बडे़ मियां छोटे मियां आगामी 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय के साथ एक और एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे. वहीं, फिल्म सरफिरा साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक हैं, जिसका हाल ही में टाइटल और इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया है. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो आगामी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : 'सरफिरा' बनाम 'वेदा' : बॉक्स ऑफिस पर फिर भिड़ेंगे अक्षय-जॉन, इस दिन साथ में रिलीज होंगी 'देसी बॉयज' की फिल्में

मुंबई: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने बीते बुधवार (14 फरवरी) को अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. अबू धाबी में बने इस पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. एक्टर ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है. अक्षय कुमार कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर पहुंचे थे. अब यहां से एक्टर ने अपनी एक तस्वीर साझा की है.

अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर खुशी व्यक्त करते हुए अक्षय कुमार ने एक फोटो शेयर कर लिखा है, अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल में धन्य महसूस कर रहा हूं क्या ऐतिहासिक पल है'. इससे पहले, संगीतकार शंकर महादेवन ने यहां शामिल होने कर बताया था, 'यह भारत और दुनिया भर में भारतीयों के लिए बेहद खुशी का क्षण है. यह हमारे जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है जहां हम एक मंदिर के साक्षी बनने जा रहे हैं, जो अबू धाबी जैसी धरती पर बहुत भव्य और आध्यात्मिक है.'

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

बता दें, अक्षय कुमार की मौजूदा साल 2024 में अभी दो फिल्में बडे़ मियां छोटे मियां और सरफिरा की रिलीज डेट का एलान हो चुका है. बडे़ मियां छोटे मियां आगामी 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय के साथ एक और एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे. वहीं, फिल्म सरफिरा साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक हैं, जिसका हाल ही में टाइटल और इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया है. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो आगामी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : 'सरफिरा' बनाम 'वेदा' : बॉक्स ऑफिस पर फिर भिड़ेंगे अक्षय-जॉन, इस दिन साथ में रिलीज होंगी 'देसी बॉयज' की फिल्में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.