मुंबई: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने बीते बुधवार (14 फरवरी) को अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. अबू धाबी में बने इस पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. एक्टर ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है. अक्षय कुमार कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर पहुंचे थे. अब यहां से एक्टर ने अपनी एक तस्वीर साझा की है.
अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर खुशी व्यक्त करते हुए अक्षय कुमार ने एक फोटो शेयर कर लिखा है, अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल में धन्य महसूस कर रहा हूं क्या ऐतिहासिक पल है'. इससे पहले, संगीतकार शंकर महादेवन ने यहां शामिल होने कर बताया था, 'यह भारत और दुनिया भर में भारतीयों के लिए बेहद खुशी का क्षण है. यह हमारे जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है जहां हम एक मंदिर के साक्षी बनने जा रहे हैं, जो अबू धाबी जैसी धरती पर बहुत भव्य और आध्यात्मिक है.'
-
VIDEO | Actor Akshay Kumar (@akshaykumar) arrives at the BAPS Hindu Temple in Abu Dhabi, which will be inaugurated by PM Modi later today. pic.twitter.com/S7JMmH53AE
— Press Trust of India (@PTI_News) February 14, 2024
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
बता दें, अक्षय कुमार की मौजूदा साल 2024 में अभी दो फिल्में बडे़ मियां छोटे मियां और सरफिरा की रिलीज डेट का एलान हो चुका है. बडे़ मियां छोटे मियां आगामी 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय के साथ एक और एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे. वहीं, फिल्म सरफिरा साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक हैं, जिसका हाल ही में टाइटल और इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया है. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो आगामी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.