ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार समेत कलाकार देवमाली मसूदा पहुंचे, जॉली एलएलबी-3 फिल्म की हुई शूटिंग - Jolly LLB 3 movie Shooting - JOLLY LLB 3 MOVIE SHOOTING

जॉली एलएलबी-3 फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म कलाकार अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अभिनेत्री हुमा कुरैशी समेत शूटिंग टीम बिजयनगर के देवमाली पहुंची और ग्रामीणों के बीच फिल्म के कई सीन की शूट किए.

जॉली एलएलबी-3 फिल्म की शूटिंग
जॉली एलएलबी-3 फिल्म की शूटिंग (ETV Bharat Bijaynagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 8:51 PM IST

जॉली एलएलबी-3 फिल्म की शूटिंग (ETV Bharat Bijaynagar)

बिजयनगर(अजमेर). जॉली एलएलबी-3 फिल्म की शूटिंग के लिए सोमवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अभिनेत्री हुमा कुरेशी समेत शूटिंग टीम देवमाली मसूदा पहुंचे, जहां पर देवमाली गांव में ग्रामीणों के बीच फिल्म के कई सीन की शूट किए गए. गांव में स्थित मंदिर के पुजारी रामकरण गुर्जर ने बताया कि देवमाली गांव में बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग हुई, जिसमें मुख्य कलाकार अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी अभिनेत्री हुमा कुरेशी ने फिल्म के कई सीन फिल्माए. शूटिंग को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. इस दौरान ग्रामीण अपने चहते कलाकारों को नजदीक से देखकर उत्साहित नजर आए. फिल्म में शूटिंग के दौरान ग्रामीणों ने भी अपना रोल निभाया.

देवमाली गांव का महत्व : सरपंच प्रतिनिधि पीरु भाई गुर्जर ने बताया कि देवमाली मसूदा गांव में देवनारायण को दिए गए वचनों का पीढ़ी दर पीढ़ी निर्वहन करने से देवमाली की देशभर में एक अनोखे गांव के रूप में पहचान है. आज भी देवमाली में एक भी मकान की छत पक्की नहीं है. भगवान देवनारायण के वंशज आज भी कच्चे मकानों में रहते हैं. शूटिंग की तैयारी को लेकर मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत देवमाली पहुंचे और फिल्म प्रोड्यूसर नरेन शाह से मुलाकात की. साथ ही विधायक कानावत ने प्रोड्यूसर को देवमाली के इतिहास के बारे में जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें-'जॉली एलएलबी 3': कोर्ट में लगी 3 अर्जियों पर 18 को होगी सुनवाई, जानिए कौनसी हैं ये तीन अर्जियां - Jolly LLB 3 Case In Court

फिल्म के डायरेक्टर की बढ़ी मुश्किलें : देवमाली और बांदनवाड़ा गांव में चल रही जॉली एलएलबी-3 फिल्म की मुश्किलें अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं. पहले अजमेर और उसके बाद केकड़ी के मुंसिफ कोर्ट में एडवोकेट मनीष छीपा ने जॉली एलएलबी फिल्म के कलाकार अक्षय कुमार. अरशद वारसी सहित फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ वाद दायर किया. वादी के अधिवक्ता अशोक पालीवाल ने बताया कि वादी मनीष छिपा की ओर से न्यायपालिका का छवि धूमिल करने को लेकर न्यायालय में वाद दायर किया गया है.

जॉली एलएलबी-3 फिल्म की शूटिंग (ETV Bharat Bijaynagar)

बिजयनगर(अजमेर). जॉली एलएलबी-3 फिल्म की शूटिंग के लिए सोमवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अभिनेत्री हुमा कुरेशी समेत शूटिंग टीम देवमाली मसूदा पहुंचे, जहां पर देवमाली गांव में ग्रामीणों के बीच फिल्म के कई सीन की शूट किए गए. गांव में स्थित मंदिर के पुजारी रामकरण गुर्जर ने बताया कि देवमाली गांव में बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग हुई, जिसमें मुख्य कलाकार अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी अभिनेत्री हुमा कुरेशी ने फिल्म के कई सीन फिल्माए. शूटिंग को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. इस दौरान ग्रामीण अपने चहते कलाकारों को नजदीक से देखकर उत्साहित नजर आए. फिल्म में शूटिंग के दौरान ग्रामीणों ने भी अपना रोल निभाया.

देवमाली गांव का महत्व : सरपंच प्रतिनिधि पीरु भाई गुर्जर ने बताया कि देवमाली मसूदा गांव में देवनारायण को दिए गए वचनों का पीढ़ी दर पीढ़ी निर्वहन करने से देवमाली की देशभर में एक अनोखे गांव के रूप में पहचान है. आज भी देवमाली में एक भी मकान की छत पक्की नहीं है. भगवान देवनारायण के वंशज आज भी कच्चे मकानों में रहते हैं. शूटिंग की तैयारी को लेकर मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत देवमाली पहुंचे और फिल्म प्रोड्यूसर नरेन शाह से मुलाकात की. साथ ही विधायक कानावत ने प्रोड्यूसर को देवमाली के इतिहास के बारे में जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें-'जॉली एलएलबी 3': कोर्ट में लगी 3 अर्जियों पर 18 को होगी सुनवाई, जानिए कौनसी हैं ये तीन अर्जियां - Jolly LLB 3 Case In Court

फिल्म के डायरेक्टर की बढ़ी मुश्किलें : देवमाली और बांदनवाड़ा गांव में चल रही जॉली एलएलबी-3 फिल्म की मुश्किलें अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं. पहले अजमेर और उसके बाद केकड़ी के मुंसिफ कोर्ट में एडवोकेट मनीष छीपा ने जॉली एलएलबी फिल्म के कलाकार अक्षय कुमार. अरशद वारसी सहित फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ वाद दायर किया. वादी के अधिवक्ता अशोक पालीवाल ने बताया कि वादी मनीष छिपा की ओर से न्यायपालिका का छवि धूमिल करने को लेकर न्यायालय में वाद दायर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.