ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार के बर्थडे पर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का एलान, देखें 'खिलाड़ी' का फर्स्ट लुक, जानें कब होगी रिलीज - Akshay Kumar birthday - AKSHAY KUMAR BIRTHDAY

Akshay Kumar announces Bhooth Bangla: अक्षय कुमार ने बर्थडे पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. अक्षय कुमार ने अपने 57वें बर्थडे पर अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला का एलान किया है और साथ ही फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर कर इसके रिलीज ईयर का एलान किया है.

Akshay Kumar Bhooth Bangla
अक्षय कुमार बर्थडे (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 9, 2024, 10:46 AM IST

मुंबई : अक्षय कुमार आज 9 सितंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर अक्षय कुमार को उनके फैंस और कई सेलेब्स बर्थडे विश करने में लगे हैं. इधर, अक्षय कुमार ने भी अपने फैंस को अपने बर्थडे पर सुनहरा तोहफा दिया है. अक्षय कुमार ने आज 9 सितंबर को अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल बंगला का एलान किया है. इसी के साथ फिल्म भूत बंगला का एक मजेदार पोस्टर भी सामने आया है. भूत बंगला को प्रियार्दशन बनाने जा रहे हैं. इस जोड़ी ने पहले फिल्म भूल भुलैया से धमाका मचा दिया था.

'भूल भुलैया' के डायरेक्टर लाए 'भूत बंगला'

फिल्म भूत बंगला से सामने आया अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक बड़ा ही मजेदार है. इसमें अक्षय कुमार के कंधे पर काली बिल्ली बैठी हुई है और अक्षय कुमार कटोरी में पडे़ दूध पर अपनी लार टपका रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर फिल्म 'भूत बंगला' का एलान कर लिखा है, जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद, साल दर साल, इस साल भूत बंगला के फर्स्ट लुक का सेलिब्रेशन मना रहा हूं, 14 साल बाद प्रियादर्शन के साथ दोबारा काम करने के उतावलेपन को मैं जाहिर नहीं कर सकता हूं, यह ड्रीम कोलेब्रेशन लंबे समय बाद लौटा है, आप लोगों के साथ यह सफर शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाया हूं. जादू के लिए हमसे जुड़े रहिए.

14 साल बाद फिर धमाका करेगी ये जोड़ी?

बता दें, अक्षय कुमार और प्रियादर्शन ने साल 2007 में फिल्म हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया से धमाका किया था. अक्षय कुमार के फिल्मी करियर में भूल भुलैया बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म से अक्षय कुमार को साल 2007 का बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था. अब देखना होगा कि 14 साल बाद यह जोड़ी कैसे अपने दर्शकों को एंटरटेन करती है.

कब रिलीज होगी भूत बंगला?

बता दें, भूत बंगला को बालाजी टेलीफिल्म्स और कैप ऑफ गुड्स फिल्म्स मिलकर बना रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर हैं. फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट और बाकी स्टारकास्ट का एलान नहीं किया गया है.

ये भी पढे़ं :

2 साल में फ्लॉप हुईं 10 फिल्में तो बाहर आया अक्षय कुमार का दर्द, अब इन अपकमिंग फिल्मों का क्या होगा? - Akshay Kumar


WATCH : 'जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं', बॉक्स ऑफिस फेलियर पर फिर बोले अक्षय कुमार - Akshay Kumar


लाल साड़ी, डरावनी आंखें, 'स्त्री 2' को टक्कर देगी अक्षय कुमार की ये फिल्म!, बर्थडे पर करेंगे बड़ा एलान, मिस्ट्री पोस्टर रिलीज - Akshay Kumar


मुंबई : अक्षय कुमार आज 9 सितंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर अक्षय कुमार को उनके फैंस और कई सेलेब्स बर्थडे विश करने में लगे हैं. इधर, अक्षय कुमार ने भी अपने फैंस को अपने बर्थडे पर सुनहरा तोहफा दिया है. अक्षय कुमार ने आज 9 सितंबर को अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल बंगला का एलान किया है. इसी के साथ फिल्म भूत बंगला का एक मजेदार पोस्टर भी सामने आया है. भूत बंगला को प्रियार्दशन बनाने जा रहे हैं. इस जोड़ी ने पहले फिल्म भूल भुलैया से धमाका मचा दिया था.

'भूल भुलैया' के डायरेक्टर लाए 'भूत बंगला'

फिल्म भूत बंगला से सामने आया अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक बड़ा ही मजेदार है. इसमें अक्षय कुमार के कंधे पर काली बिल्ली बैठी हुई है और अक्षय कुमार कटोरी में पडे़ दूध पर अपनी लार टपका रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर फिल्म 'भूत बंगला' का एलान कर लिखा है, जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद, साल दर साल, इस साल भूत बंगला के फर्स्ट लुक का सेलिब्रेशन मना रहा हूं, 14 साल बाद प्रियादर्शन के साथ दोबारा काम करने के उतावलेपन को मैं जाहिर नहीं कर सकता हूं, यह ड्रीम कोलेब्रेशन लंबे समय बाद लौटा है, आप लोगों के साथ यह सफर शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाया हूं. जादू के लिए हमसे जुड़े रहिए.

14 साल बाद फिर धमाका करेगी ये जोड़ी?

बता दें, अक्षय कुमार और प्रियादर्शन ने साल 2007 में फिल्म हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया से धमाका किया था. अक्षय कुमार के फिल्मी करियर में भूल भुलैया बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म से अक्षय कुमार को साल 2007 का बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था. अब देखना होगा कि 14 साल बाद यह जोड़ी कैसे अपने दर्शकों को एंटरटेन करती है.

कब रिलीज होगी भूत बंगला?

बता दें, भूत बंगला को बालाजी टेलीफिल्म्स और कैप ऑफ गुड्स फिल्म्स मिलकर बना रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर हैं. फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट और बाकी स्टारकास्ट का एलान नहीं किया गया है.

ये भी पढे़ं :

2 साल में फ्लॉप हुईं 10 फिल्में तो बाहर आया अक्षय कुमार का दर्द, अब इन अपकमिंग फिल्मों का क्या होगा? - Akshay Kumar


WATCH : 'जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं', बॉक्स ऑफिस फेलियर पर फिर बोले अक्षय कुमार - Akshay Kumar


लाल साड़ी, डरावनी आंखें, 'स्त्री 2' को टक्कर देगी अक्षय कुमार की ये फिल्म!, बर्थडे पर करेंगे बड़ा एलान, मिस्ट्री पोस्टर रिलीज - Akshay Kumar


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.