मुंबई: सुपरस्टार अक्षय कुमार और कमल हासन के सिनेमैटिक करियर में बॉक्स ऑफिस पर कई बार टकराव देखने को मिला है. उनकी फिल्मों का कॉम्पिटिशन काफी पुराना है, जिसमें उनकी फिल्में अक्सर एक ही रिलीज डेट के लिए होड़ करती हैं. अब हाल ही में रिलीज हुई अक्षय की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2 आमने-सामने हैं. ये दोनों फिल्में बीती 12 जुलाई को रिलीज हुई हैं. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सरफिरा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि कमल हासन की इंडियन 2 ने 26.6 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. आइए हम आपको बताते हैं आखिर कब-कब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और कमल हासन की फिल्मों की टक्कर हुई है और किसने बेहतर प्रदर्शन किया है.
अक्षय कुमार ने अब तक 130 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है. दूसरी ओर कमल हासन ने साउथ से लेकर बॉलीवुड समेत कई भाषाओं में 230 से ज्यादा फिल्में की है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब इन दो दिग्गजों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होती है तो कौन बेहतर प्रदर्शन करता है. आइए देखते हैं 1997 से लेकर 2022 तक किसकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
चाची 420 बनाम अफलातून
अक्षय और कमल हासन की फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर पहला क्लैश साल 1997 में देखने को मिला, जब अक्षय कुमार की अफलातून और कमल हासन की चाची 420 एक ही दिन 19 दिसंबर को रिलीज हुई थीं. अफलातून ने पहले दिन 0.57 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 0.40 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि चाची 420 की कमाई मामूली रही. इसने पहले दिन 0.24 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 0.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
हालांकि, अपनी धीमी शुरुआत के बावजूद, चाची 420 ने अफलातून के कुल नेट कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था, अफलातून के 5.47 करोड़ रुपये की तुलना में कुल 11.30 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके अलावा, चाची 420 ने अफलातून की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कमाई को पीछे छोड़ दिया था. दुनिया भर में इसकी कमाई 20.02 करोड़ रुपये रही, जबकि अफलातून की कमाई 9.80 करोड़ रुपये रही.
विक्रम वर्सेज सम्राट पृथ्वीराज
वहीं, अक्षय कुमार और कमल हासन में लंबे अरसे के बाद साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिला था. साल 2022 में कमल हासन की विक्रम और अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज की 3 जून को रिलीज हुई थी. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया था. विक्रम ने का कुल कलेक्शन 247.32 करोड़ का रहा है और वहीं, अक्षय कुमार ने बीती कई फ्लॉप फिल्मों के साथ पृथ्वीराज सम्राट से भी फैंस को निराश किया था. अक्षय की फिल्म अपनी लागत भी निकालने में नाकाम रही थी. सम्राट पृथ्वीराज ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 68.25 करोड़ रुपये कमाए थे.
सरफिरा और इंडियन 2
अक्षय कुमार और कमल हासन के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव जारी है, जिसमें इन दोनों सुपरस्टार की फिल्म सरफिरा और इंडियन 2 आमने-सामने हैं. इस बार भी अक्षय कुमार साउथ सुपरस्टार से बीट होते दिख रहे हैं. इंडियन 2 ने पहले ही दिन 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को पानी पिला दिया है. ऐसे में आने वाले समय में सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर इंडियन 2 के आगे नहीं टिकने वाली है.