हैदराबाद : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स बीते कुछ समय से करोड़ों रुपये की लग्जरी कार खरीदने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. बॉलीवुड में एक के बाद एक स्टार ने करोड़ों रुपये की कार चुटकियों में खरीद फैंस को चौंका दिया है. इस बार किसी बॉलीवुड स्टार ने नहीं बल्कि कॉलीवुड के सुपरस्टार अजित कुमार ने करोड़ों रुपये की पोर्श कार खरीदी है. इस लग्जरी कार के साथ अजित कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
अजित कुमार ने पोर्श जीटी3 आरएस कार खरीदी है. इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अजित कुमार की कार के साथ फोटो उनकी पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस शालिनी अजित कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में अजित कुमार अपनी कार के साथ दिख रहे हैं. फिल्म थुनवू एक्टर के बारे में बता दें कि उन्हें बाइकिंग का बड़ा शौक है और वह कई बार अपनी स्पोर्ट्स बाइक लेकर लंबे टूर पर जा चुके हैं. अब अजीत की फोटो इस कार के साथ सोशल मीडिया की सैर कर रही है.
Exclusive Pics of THALA AJITH With Porsche GT3RS 🏎️💨
— AJITHKUMAR FANS CLUB (@ThalaAjith_FC) September 13, 2024
Man And the Machine.,🚨🚧
#VidaaMuyarchi | #Ajithkumar pic.twitter.com/sydMXebHaD
AK's Ferrari 🏎️ mass video 😎🔥#Ajith | #Ajithumar | #Ajithkumar𓃵 | #AJITHKUMARSIR | #vedaamuyarchi @rameshlaus @SureshChandraa pic.twitter.com/okcj7cTKlU
— vaithyalingam (@vaitheeya) September 10, 2024
EXCLUSIVE: THALA #AjithKumar Sir With His New Car 💥
— AJITHKUMAR FANS CLUB (@ThalaAjith_FC) September 13, 2024
Shalini Mam Instagram Post " he's got the car, the style and my heart" ❤️ #VidaaMuyarchi || #GoodBadUgly pic.twitter.com/71eUTseQ5a
THALA AJITH’s Recent Car Collection 🥳
— AJITHKUMAR FANS CLUB (@ThalaAjith_FC) September 13, 2024
Last Month,He Purchased a 𝐅𝐞𝐫𝐫𝐚𝐫𝐢 𝐅𝟖 𝐓𝐫𝐢𝐛𝐮𝐭𝐨 in Dubai. 🏎️ (Top Speed of 340 Km/h)
This Month,He Purchased a 𝐏𝐨𝐫𝐬𝐜𝐡𝐞 𝐆𝐓𝟑𝐑𝐒 In Dubai. 🏎️ (Top Speed of 296 Km/h)#GoodBadUgly #AjithKumar #VidaaMuyarchi pic.twitter.com/QBeRHO8RRf
फैंस दे रहे बधाईयां
अब अजित कुमार के फैंस उन्हें नई कार के लिए बधाईयां भेज रहे हैं. वहीं, अजित कुमार की सोशल मीडिया पर कार शोरूम से डील करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अजित कुमार को ब्लू डेनिम और व्हाइट रंग की शर्ट में देखा जा रहा है. वायरल तस्वीरों में अजीत कार डीलर से बात करते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में अजित कुमार दुबई में कार के लिए गये थे. वहां, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
अजित कुमार का वर्कफ्रंट
अजित कुमार इन दिनों फिल्म विद्या मूर्याची की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को मगीज थिरुमेनी बना रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है. इसके अलावा अजित कुमार फिल्म गुड बैड अगली की भी शूटिंग कर रहे हैं, जिसे आदिक रविचंद्रन डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म पोंगल 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही है.