ETV Bharat / entertainment

इस साउथ सुपरस्टार ने खरीदी 4 करोड़ की पोर्श कार, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल - Ajith Kumar Porsche Car - AJITH KUMAR PORSCHE CAR

Ajith Kumar Porsche Car : साउथ सिनेमा के इस सुपरस्टार ने 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली दमदार पोर्श कार खरीदी है. अब इस कार के साथ इस सुपरस्टार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Ajith Kumar
अजित कुमार (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 13, 2024, 3:56 PM IST

हैदराबाद : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स बीते कुछ समय से करोड़ों रुपये की लग्जरी कार खरीदने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. बॉलीवुड में एक के बाद एक स्टार ने करोड़ों रुपये की कार चुटकियों में खरीद फैंस को चौंका दिया है. इस बार किसी बॉलीवुड स्टार ने नहीं बल्कि कॉलीवुड के सुपरस्टार अजित कुमार ने करोड़ों रुपये की पोर्श कार खरीदी है. इस लग्जरी कार के साथ अजित कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

अजित कुमार ने पोर्श जीटी3 आरएस कार खरीदी है. इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अजित कुमार की कार के साथ फोटो उनकी पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस शालिनी अजित कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में अजित कुमार अपनी कार के साथ दिख रहे हैं. फिल्म थुनवू एक्टर के बारे में बता दें कि उन्हें बाइकिंग का बड़ा शौक है और वह कई बार अपनी स्पोर्ट्स बाइक लेकर लंबे टूर पर जा चुके हैं. अब अजीत की फोटो इस कार के साथ सोशल मीडिया की सैर कर रही है.

फैंस दे रहे बधाईयां

अब अजित कुमार के फैंस उन्हें नई कार के लिए बधाईयां भेज रहे हैं. वहीं, अजित कुमार की सोशल मीडिया पर कार शोरूम से डील करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अजित कुमार को ब्लू डेनिम और व्हाइट रंग की शर्ट में देखा जा रहा है. वायरल तस्वीरों में अजीत कार डीलर से बात करते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में अजित कुमार दुबई में कार के लिए गये थे. वहां, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

अजित कुमार का वर्कफ्रंट

अजित कुमार इन दिनों फिल्म विद्या मूर्याची की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को मगीज थिरुमेनी बना रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है. इसके अलावा अजित कुमार फिल्म गुड बैड अगली की भी शूटिंग कर रहे हैं, जिसे आदिक रविचंद्रन डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म पोंगल 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

चैन्नई बाढ़ में फंसे आमिर खान की अजित कुमार ने इस तरह की मदद, एक्टर ने जताया आभार


केरल पुलिस के ADGP ने त्रिशूर में RSS नेता से मुलाकात की, स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट ने पुष्टि की - Kerala ADGP meeting with RSS leader


विधायक पीवी अनवर का आरोप, ADGP अजित कुमार के खिलाफ खुफिया रिपोर्ट को गलत तरीके संभाला गया - MLA PV Anwar


हैदराबाद : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स बीते कुछ समय से करोड़ों रुपये की लग्जरी कार खरीदने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. बॉलीवुड में एक के बाद एक स्टार ने करोड़ों रुपये की कार चुटकियों में खरीद फैंस को चौंका दिया है. इस बार किसी बॉलीवुड स्टार ने नहीं बल्कि कॉलीवुड के सुपरस्टार अजित कुमार ने करोड़ों रुपये की पोर्श कार खरीदी है. इस लग्जरी कार के साथ अजित कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

अजित कुमार ने पोर्श जीटी3 आरएस कार खरीदी है. इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अजित कुमार की कार के साथ फोटो उनकी पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस शालिनी अजित कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में अजित कुमार अपनी कार के साथ दिख रहे हैं. फिल्म थुनवू एक्टर के बारे में बता दें कि उन्हें बाइकिंग का बड़ा शौक है और वह कई बार अपनी स्पोर्ट्स बाइक लेकर लंबे टूर पर जा चुके हैं. अब अजीत की फोटो इस कार के साथ सोशल मीडिया की सैर कर रही है.

फैंस दे रहे बधाईयां

अब अजित कुमार के फैंस उन्हें नई कार के लिए बधाईयां भेज रहे हैं. वहीं, अजित कुमार की सोशल मीडिया पर कार शोरूम से डील करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अजित कुमार को ब्लू डेनिम और व्हाइट रंग की शर्ट में देखा जा रहा है. वायरल तस्वीरों में अजीत कार डीलर से बात करते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में अजित कुमार दुबई में कार के लिए गये थे. वहां, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

अजित कुमार का वर्कफ्रंट

अजित कुमार इन दिनों फिल्म विद्या मूर्याची की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को मगीज थिरुमेनी बना रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है. इसके अलावा अजित कुमार फिल्म गुड बैड अगली की भी शूटिंग कर रहे हैं, जिसे आदिक रविचंद्रन डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म पोंगल 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

चैन्नई बाढ़ में फंसे आमिर खान की अजित कुमार ने इस तरह की मदद, एक्टर ने जताया आभार


केरल पुलिस के ADGP ने त्रिशूर में RSS नेता से मुलाकात की, स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट ने पुष्टि की - Kerala ADGP meeting with RSS leader


विधायक पीवी अनवर का आरोप, ADGP अजित कुमार के खिलाफ खुफिया रिपोर्ट को गलत तरीके संभाला गया - MLA PV Anwar


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.