मुंबई: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें काफी टाइम से सुर्खियां बटोर रही हैं. कई इवेंट्स में उनके साथ ना देखे जाने के चलते उनके तलाक की अफवाहें काफी टाइम से उड़ रही हैं. लेकिन आखिरकार कपल ने अब ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है, क्योंकि हाल ही में उन्हें एक साथ एक पार्टी में देखा गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन तस्वीरों में वे ऐश्वर्या की मां बृंदा राय के साथ दिखाई दे रहे हैं.
तलाक की अफवाहों के बीच साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक
फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत सारा प्यार'. ऐश्वर्या और अभिषेक इन तस्वीरों में साथ नजर आ रहे हैं. एक्टर आयशा झुलका ने पार्टी की और भी तस्वीरें शेयर की हैं. ऐश्वर्या ट्रेडिशनल रेड आउटफिट में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं वहीं अभिषेक ने ट्विनिंग करते हुए ब्लैक आउटफिट पहना है. पार्टी में सचिन तेंदुलकर, तुषार कपूर जैसे सितारों ने भी शिरकत की.
हाल ही में अभिषेक ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय को थैंक्यू कहा था. उन्होंने ऐश्वर्या को अपनी बेटी आराध्या की देखभाल करने के लिए आभार व्यक्त किया था ताकि जिससे उन्हें अपने फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने की आजादी मिली. उन्होंने कहा था, 'मेरे घर में, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बाहर जाने और फिल्में बनाने का मौका मिला लेकिन मुझे पता है कि ऐश्वर्या आराध्या के साथ घर पर है और इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं.
ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की खबरों को तब हवा मिली जब वे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचे. पूरी बच्चन फैमिली अलग पहुंची और ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग. उसके बाद भी कई इवेंट्स में वे साथ नजर नहीं आए. इसके अलावा बच्चन परिवार में किसी ने भी ऐश्वर्या को बर्थडे विश नहीं किया. हालांकि आराध्या का बर्थडे अभिषेक और ऐश्वर्या ने साथ मिलकर मनाया था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं.
बता दें ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 2007 में हुई थी उनकी शादी को 17 साल हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले बच्चे के रूप में 2011 में आराध्या का स्वागत किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या को पिछली बार मणिरत्नम की पोन्नियन सेल्वन पार्ट 2 में देखा गया था. वहीं अभिषेक हाल ही में शूजीत सरकार की आई वांट टू टॉक में नजर आए थे जिसमें उन्होंने सिंगल फादर की भूमिका निभाई.