आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने मंगलवार को मशहूर फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी पत्नी रूपाली बरुआ के साथ आगरा पहुंचे. उन्होंने करीब दो घंटे का समय ताजमहल परिसर में बिताया. इस दौरान खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने अपनी पत्नी रूपाली बरुआ के साथ खूब सेल्फी लीं. ताजमहल दीदार के दौरान उन्होंने ताजमहल का इतिहास और उसकी पच्चीकारी के बारे में टूरिस्ट गाइड से बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने ताजमहल की जमकर प्रशंसा की. आशीष विद्यार्थी ने कहा कि ये बेहद खूबसूरत है. यहां आकर मैं खुद को खुद को वाह ताज! कहने से रोक नहीं पाया हूं. हम दोनों ने जब रॉयल गेट से ताजमहल की एक झलक देखी तो उसे निहारते रहे. रूपाली बरुआ ने कहा कि ताजमहल वाकई अद्भुत और बेमिसाल है. बेहद खूबसूरत और लाजवाब है. यहां आकर मैं खुद को वाह ताज कहने से रोक नहीं पा रही हूं.
प्रशंसकों की भीड़ ने फिल्म अभिनेता को घेराः फिलवक्त टूरिस्ट सीजल चल रहा है. इसलिए हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल देखने पहुंच रहे हैं. सबसे अधिक क्राउड शनिवार और रविवार को रहता है. अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को क्राउड कम था, लेकिन पर्यटकों ने अभिनेता आशीष विद्यार्थी को पहचान लिया. इसके बाद प्रशंसकों ने उन्हे घेर लिया और सेल्फी ली. अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने भी फैंस को निराश नहीं किया. उनके साथ सेल्फी शाॅट दिए और फोटो भी खिंचवाए.
अभिनेता आशीष विद्यार्थी करीब दो घंटे तक ताजमहल परिसर में रहे. इस दौरान डनहोंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास, मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी के बारे में तमाम बातें जानीं. साथ ही ताजमहल की पच्चीकारी की जानकारी ली. अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने बीते साल ही कोलकाता में रूपाली बरुआ से शादी की है. रूपाली बिजनेस वुमेन हैं. उनका कपड़े का कारोबार है. अभिनेता आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ ने 25 मई 2023 को अपनी शादी का एनांउस किया था. मीडिया से बातचीत में अभिनेता आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ ने ताजमहल के दीदार को लेकर कहा कि ये शानदार और यादगार अनुभव है. ताजमहल बेहद खूबसूरत और अद्भुत है. जो भी ताजमहल देखने आता है तो उसकी खूबसूरती में खो जाता है.