मुंबई : सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की लंबे अरसे से चर्चा है. यह पहली बार है जब बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान किसी देशभक्ति फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म से सारा का लुक और रोल पहले ही सामने आ चुका है. अब इस देशभक्ति फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का आज 4 मार्च को शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें, सारा अली खान स्टारर फिल्म ऐ वतन मेरे वतन' करण जौहर के फिल्म बैनर धर्मा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. इस फिल्म को खुद करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है. इसके को-प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा हैं. फिल्म के डायरेक्टर कन्नन अय्यर हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'करो या मरो' की लड़ाई में सारा अली खान
'ऐ वतन मेरे वतन' का 2.53 मिनट का ट्रेलर अपनी शुरुआत से ही दमदार नजर आता है. पहले ही सीन में आजादी के लिए अपनी जान गंवाने को तैयार फ्रीडम फाइटर की नजर घड़ी पर है, जिसमें 8.30 बजने वाले हैं और दूसरी तरफ सारा अली खान बतौर ऊषा मेहता के रोल में रेडियो पर आह्वान के लिए खुद तैयार कर रही हैं. ऊषा मेहता के रोल में सारा अली खान ने अपने लुक और एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने का काम किया है.
फिल्म के बारे में
देश की आजादी के लिए हुए भारत छोड़ो आंदोलन (1942) पर बेस्ड इस फिल्म में सारा अली खान फ्रीडम फाइटर उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी. 'ऐ वतन मेरे वतन' की कहानी दरब फारूकी और कन्नन अय्यर ने मिलकर गढ़ी है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. बता दें, फिल्म आगामी 21 मार्च को फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने जा रही है.