हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंध गए हैं. न्यूली वेड कपल ने आज, 16 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खास तस्वीरें शेयर की है. कपल की सादगी वाली शादी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. आदिति और सिद्धार्थ ने वेडिंग वेन्यू के लिए 400 साल पुराने मंदिर को चुना. वहीं, सोशल मीडिया पर नई नवेली दुल्हन की मेहंदी ने सबका ध्यान खींचा है.
16 सितंबर को आदिति और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम हैंडल पर संयुक्त पोस्ट साझा किए हैं. हीरामंडी एक्ट्रेस और सिद्धार्थ ने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की. जहां एक पोस्ट में कपल ने अपनी शादी की झलक दिखाई है, वहीं, एक लेटेस्ट पोस्ट में अदिति ने अपने लुक की झलकियां साझा की हैं. अदिति राव हैदरी ने अपने शादी के लिए सब्यसाची की डिजाइन की गई गोल्डन ऑर्गेना ट्रेडिशनल हाफ-साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग स्ट्राइप्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसमें हाथ से कढ़ाई की गई बॉर्डर थी.
अदिति राव हैदरी का ब्राइडल लुक
अदिति अपने लुक को ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी और गजरे से पूरा किया. उनके लुक में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, वो है उनकी मेहंदी. अदिति ने मेहंदी की जगह ट्रेडिशनल रेड आलता चुना है. उनके पैरों और हाथ के पिछले हिस्से पर आलता से अर्द्धचंद्राकार लगाया गया है. एक्ट्रेस की मिनिमल मेहंदी उनके फैंस को काफी पसंद आई है. दूसरी दुल्हनों से अलग, अदिति ने नेल पेंट भी नहीं लगाया था, जिससे उनका लुक बेहद नेचुरल और शाही रहा है. वहीं, सिद्धार्थ गोल्डन कलर के साउथ ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए.
Aditi Rao Hydari and Siddharth got married at a 400-year-old temple,
— AB 🚩 (@abtweets_x) September 16, 2024
Sri Ranganayakaswamy Temple.
Congratulations to this lovely couple ❤️
#AditiRaoHydari #Siddharth pic.twitter.com/uLKjE75VMW
Aditi Rao Hydari and Siddharth got married at the
— 𝐀𝐚𝐝𝐲𝐚♕ (@_blunt_aadya_) September 16, 2024
Sri Ranganayakaswamy Temple.
The couple got married in an intimate ceremony at a 400-year-old temple in Wanaparthy
It is so beautiful 😍 #Siddharth #AditiRaoHydari pic.twitter.com/I0xK0JEcja
400 साल पुरानी मंदिर में कपल ने की शादी
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में सात फेरे लिए हैं. श्री रंगनायकस्वामी मंदिर 400 साल पुरानी है. 18वीं शताब्दी में बनी यह मंदिर तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में स्थित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदिति राव हैदरी की फैमिली के लिए यह मंदिर काफी महत्व रखता है.