मुंबई: अदा शर्मा एक बार सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस बांद्रा स्थित दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट को किराए पर लेने के कारण चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अक्टूबर 2023 में अपार्टमेंट के लिए लीज पर साइन किया था और इस साल की शुरुआत में वह अपनी मां और दादी के साथ रहने लगीं. सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान अदा ने अपने नए घर के बारे में बात की.
एक जर्नलिस्ट ने अदा शर्मा से पूछा, क्या आपने लीजेंड्री एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का घर रेंट पर लिया है और खरीदा हुआ है? अदा ने सवाल को जवाब देते हुए कहती हैं, 'मैंने उसे रेंट पर लिया है'. एक्ट्रेस मजाकिया अंदाज में कहती हैं, 'केरला स्टोरी के 300 करोड़ मेरे नहीं है. रेंट पर रहती हूं.' इस दौरान एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह को लेकर भी खुलासा किया है. अदा ने बताया, 'ये मिस्टर लालवाणी का घर है. सुशांत भी रेंट पर ही रहता था.'
नए घर में मां और दादी के साथ रहती हैं अदा शर्मा
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने नए घर के बारे में बात करते हुए अदा कहती हैं, 'मेरी मां, जो काम नहीं करती हैं, का कोई भी फाइनेशियली सपोर्ट नहीं है. लेकिन वह बहुत अच्छा खाना बनाती हैं. नए घर में मैं अपनी मां और दादी के साथ रहती हूं. दरअसल, घर मेरा नहीं है. यह मिस्टर लालवानी का है. मुझे लगता है कि वह साउथ अफ्रीका में हैं'.
अदा ने बताया, 'मैं अपनी पूरी जिंदगी पाली हिल (बांद्रा) के घर में रही. यह पहली बार है जब मैं वहां से बाहर निकली हूं. मेरी वाइब्स काफी सेंसिटिव है. यह जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है. केरल और मुंबई में मेरे घर पेड़ों से घिरे हुए हैं. इतना ही नहीं हम पक्षियों और गिलहरियों के लिए खाना भी रखते थे. इसलिए, मैं एक ऐसा घर चाहती थी जहां से नजारा दिखे और पक्षियों को खिलाने के लिए पर्याप्त जगह हो'.
वह फर्नीचर में विश्वास नहीं करती- विक्रम भट्ट
इस बीच फिल्म मेकर विक्रम भट्ट ने मजाकिया अंदाज में बीच में कहा, 'उसके घर में कोई फर्नीचर नहीं है. वह फर्नीचर में विश्वास नहीं करती. अदा ने हंसते हुए कहा, 'मेरे पहले के घर में भी फर्नीचर नहीं था'. विक्रम हैरान होकर कहते हैं, 'मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब है.' अदा ने हंसते हुए बताया, 'मुंबई में हम हर चीज के लिए पैसे देते हैं. अगर मैं इतने खूबसूरत घर में रह रही हूं तो मैं आराम से घूमना पसंद करूंगी. इसलिए मेरे घर में कोई फर्नीचर नहीं है'.
अदा शर्मा का वर्क फ्रंट
सुपरहिट 'द केरल स्टोरी' से फेम पाने वाली अदा शर्मा विक्रम भट्ट निर्देशित तुमको मेरी कसम में नजर आएंगी. फिल्म में अदा के साथ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर, ईशा देओल और इश्वाक सिंह अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म अजय मुर्डिया की इंदिरा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित चार प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसमें महेश भट्ट भी शामिल हैं.