मुंबई: मनोरंजन की दुनिया से सोमवार को एक बुरी खबर आई. वेब सीरीज द ट्रायल की मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व एयर होस्टेस नूर मालाबिका दास की संदिग्ध मौत की जानकारी सामने आई है. वह 37 साल की थीं और उनकी मौत से पूरी मंनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस का सड़ा-गला शव लोखंडवाला स्थित उनके आवास पर मिला.
पुलिस आशंका जता रही है कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या की होगी, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं से भी जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस का कहना है कि अगर एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है, तो इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, नूर मालाबिका दास के पड़ोसियों ने उनके फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा. अंदर जाने पर पता चला कि अभिनेत्री का शव फंदे से लटका हुआ है. पुलिस ने पूरे फ्लैट की तलाशी ली और उन्हें वहां से नूर की दवाइयां, उसका मोबाइल फोन और एक डायरी बरादम हुई.
आत्महत्या कोई समाधान नहीं : अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या आप किसी दोस्त को लेकर चिंतित हैं या आपको भावनात्मक सहारे की ज़रूरत है, तो कोई न कोई हमेशा आपकी बात सुनने के लिए मौजूद है. स्नेहा फाउंडेशन को कॉल करें - 04424640050 (24x7 उपलब्ध) या iCall, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज हेल्पलाइन - 9152987821 (सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध).