ETV Bharat / entertainment

सांभर में सितारे : एक्टर आमिर खान और रजनीकांत कर रहे 'कुली' की शूटिंग

जयपुर की सांभर झील में इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसमें अभिनेता आमिर खान और रजनीकांत पर सीन फिल्माए जा रहे हैं.

Film shooting at sambhar Lake
सांभर झील की एक लोकशन पर एक्टर आमिर खान (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

जयपुर: जिले की सांभर झील में इन दिनों बॉलिवुड और साउथ के दो सुपरस्टार अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. अभिनेता आमिर खान और रजनीकांत सांभर झील में अपनी नई फिल्म 'कुली' की शूटिंग कर रहे हैं. झील में कई एक्शन सीन फिल्माए जा रहे हैं. दोनों ही अभिनेता पिछले दो-तीन दिनों से सांभर स्थित एक रिजॉर्ट और साल्ट सर्किट हाउस में रुके हुए हैं. यहां दिन भर शूटिंग के बाद रात को दोनों रात को यहीं रुकते हैं.

दोनों 29 साल बाद कर रहे एक साथ काम : फिल्मी दुनिया के जानकारों का कहना है कि ऐसा मौका 29 साल बाद आया है, जब आमिर खान और रजनीकांत एक साथ काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही है. सन पिक्चर्स इसके निर्माता है. फिल्म में आमिर खान कैमियो का रोल कर रहे हैं. झील में गत रविवार से शूटिंग चल रही है. यहां कई एक्शन शॉट फिल्माए गए हैं. सांभर कस्बे और झील क्षेत्र में पहले भी आमिर खान पीके मूवी में यहां शूटिंग कर चुके हैं.

सांभर झील में फिल्म कुली की शूटिंग (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: विदेशी पावणों को रास आ रहा सांभर झील का खारा पानी, फ्लेमिंगो का मई-जून में भी बसेरा

पहले भी हो चुकी शूटिंग : सांभर झील बॉलिवुड की फेवरेट स्पॉट रही है. यहां के खुले मैदान में जोधा अकबर, द्रोण, वीर जैसी फिल्मों के युद्ध वाले दृश्य शूट हुए हैं. 'डीजे वाले बाबू' जैसे कुछ प्रसिद्ध गानों की शूटिंग यहां पर हुई है. इसके अलावा सांभर कस्बे में रामलीला, दिल्ली 6 और तेवर सहित अनेक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. साथ ही ये जगह प्री वेडिंग और अन्य फोटोशूट के लिए भी मशहूर है.

जयपुर: जिले की सांभर झील में इन दिनों बॉलिवुड और साउथ के दो सुपरस्टार अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. अभिनेता आमिर खान और रजनीकांत सांभर झील में अपनी नई फिल्म 'कुली' की शूटिंग कर रहे हैं. झील में कई एक्शन सीन फिल्माए जा रहे हैं. दोनों ही अभिनेता पिछले दो-तीन दिनों से सांभर स्थित एक रिजॉर्ट और साल्ट सर्किट हाउस में रुके हुए हैं. यहां दिन भर शूटिंग के बाद रात को दोनों रात को यहीं रुकते हैं.

दोनों 29 साल बाद कर रहे एक साथ काम : फिल्मी दुनिया के जानकारों का कहना है कि ऐसा मौका 29 साल बाद आया है, जब आमिर खान और रजनीकांत एक साथ काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही है. सन पिक्चर्स इसके निर्माता है. फिल्म में आमिर खान कैमियो का रोल कर रहे हैं. झील में गत रविवार से शूटिंग चल रही है. यहां कई एक्शन शॉट फिल्माए गए हैं. सांभर कस्बे और झील क्षेत्र में पहले भी आमिर खान पीके मूवी में यहां शूटिंग कर चुके हैं.

सांभर झील में फिल्म कुली की शूटिंग (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: विदेशी पावणों को रास आ रहा सांभर झील का खारा पानी, फ्लेमिंगो का मई-जून में भी बसेरा

पहले भी हो चुकी शूटिंग : सांभर झील बॉलिवुड की फेवरेट स्पॉट रही है. यहां के खुले मैदान में जोधा अकबर, द्रोण, वीर जैसी फिल्मों के युद्ध वाले दृश्य शूट हुए हैं. 'डीजे वाले बाबू' जैसे कुछ प्रसिद्ध गानों की शूटिंग यहां पर हुई है. इसके अलावा सांभर कस्बे में रामलीला, दिल्ली 6 और तेवर सहित अनेक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. साथ ही ये जगह प्री वेडिंग और अन्य फोटोशूट के लिए भी मशहूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.