मुंबई: साउथ सुपरस्टार सूर्या 23 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं इस मौके पर चेन्नई साउथ जिला सूर्या चैरिटी की ओर से चेन्नई राजीव गांधी सरकारी जनरल हॉस्पिटल में 400 से अधिक लोगों ने ब्लड डोनेट किया. फैंस कई और जिलों में फैन क्लब की ओर से ब्लड डोनेट करने का प्लान बना रहे हैं और केवल सूर्या के जन्मदिन पर ही नहीं फैंस ने जहां कहीं भी इसकी जरुरत हो वहां ब्लड डोनेशन प्रोसेस शुरु करने का प्लान बनाया है.
• Man Of His Words 🥰👌🏻
— SingamGroupThrissur™ (@singamgroup8) July 15, 2024
His Fans Organised The Blood Camp So #Suriya Participated And Donated His Blood 🩸
It Will Motivate The Other Fans Also ✌🏼@Suriya_offl Anna ❤️ | @rajsekarpandian @Ravikumartcr @Aari_Offl pic.twitter.com/TdKi4D3inX
सूर्या ने की फैंस की तारीफ
इस नेक काम को करने के लिए सूर्या ने अपने फैंस की खूब तारीफ की. फैन्स की इस सर्विस की सराहना करते हुए एक्टर सूर्या ने वीडियो कॉल के जरिए फैन्स की खूब सराहना की. पिछले साल सूर्या के बर्थडे के मौके पर 2000 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट किया था. एक्टर सूर्या ने उन्हें पर्सनल रूप से इनवाइट किया और उन्हें बधाई दी और कहा कि वह अब से हर साल रक्तदान करेंगे. इसके बाद फैंस ने रक्तदान किया आज उन्होंने ब्लड डोनेट कर फैंस और एक्टर्स के लिए मिसाल कायम की है.
@Suriya_offl Anna has done blood donation today.. As he promised to his Fans!❤️🙌🏻_#Suriya | #Kanguva | #Suriya44@rajsekarpandian @Ravikumartcr @Aari_Offl #SingamGroup pic.twitter.com/yd4XkuWOfr
— SingamGroupThrissur™ (@singamgroup8) July 15, 2024
लोगों ने सूर्या के इस काम को सराहा
सूर्या की अपने जन्मदिन से पहले ब्लड डोनेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जिन पर उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन खूब सराहना मिल रही है. फैंस उनके इस काम की तारीफ कर रहे हैं. एक ने कमेंट सेक्शन में लिखा- आप ये बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. एक ने लिखा- फैंस होने के नाते हमें आप पर गर्व है.