हैदराबाद: बॉलीवुड के पावरपैक कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पिछले कुछ दिनों से अपनी तलाक की अफावाहों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. ये अफवाहे अभी खत्म नहीं हुई थी, कि एक और अफवाह आग की तरह फैल गई है. हाल ही में अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे वीडियो में वह अपने दूसरे बच्चे के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आते हैं.
हाल ही में अभिषेक बच्चन रितेश देशमुख के चैट शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. शो के दौरान एश्वर्या राय का नाम जोड़ते हुए दूसरे बच्चे के बारे में उनसे मजाक किया गया. रितेश ने अभिषेक से पूछा, 'अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या, और आप अभिषेक. ये सारे 'ए' लेटर से शुरू होते हैं. तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया?' इस पर अभिषेक हंस पड़ते हैं और जवाब देते हुए कहते हैं, 'यह तो आपको उनसे पूछना पड़ेगा. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे घर में यह एक परंपरा बन गई है. अभिषेक, आराध्या'.
इसके बाद रितेश ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहते हैं, 'आराध्या के बाद?'. इस पर अभिषेक ने कहा, 'नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना'. इसके बाद रितेश ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहते, 'इतना इंतजार कौन करेगा? जैसे कि रितेश, रियान, राहिल (उनके दो बेटे), अभिषेक, आराध्या'. रितेश के इस बात पर अभिषेक शरमा जाते हैं. वह शरमाते हुए कहते, "उमर का तो लिहाज किया करो, रितेश. मैं तुमसे बड़ा हूं'. इसके बाद रितेश ने उनके पैर छूकर उस टॉपिक को वहीं खत्म कर देते हैं.