मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले नौजवान शूटर्स (विक्की गुप्ता और सागर पाल) को भुज पुलिस (गुजरात) ने धर-दबोचा है और अब वह मुंबई पुलिस की कस्टडी में हैं. इन दोनों आरोपी शूटर्स को आज 16 अप्रैल को गुजरात से मुंबई हवाई जहाज के जरिए लाया गया है. अब मुंबई पुलिस इन आरोपियों से तहकीकात की तैयारियों में जुटी हैं. क्या आपको मालूम है इन शूटर्स की गिरफ्तारी के पीछे का असली हीरो कौन हैं. आइए जानते हैं और इसका बॉलीवुड से क्या कनेक्शन है.
आखिर कौन है सलमान खान का सेवियर ?
बता दें, हम बात कर रहे हैं सलमान खान के घर फायरिंग मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस ऑफिसर दया नायक की. जी हां, बिल्कुल सही सोचा. टीवी क्राइम इंवेस्टिगेटिव शो सीआईडी में दया का किरदार इन्हीं से इंस्पायर है. दया सलमान खान फायरिंग मामल की जांच शुरू से कर रहे हैं और इन दोनों आरोपी को पकड़ने में इनका ही हाथ है.
इन बॉलीवुड फिल्मों में आ नजर
दया नायक को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी पुलिस के रोल में देखा जा चुका है. इसमें अब तक छप्पन, आन: मैन एट वर्क, डिपार्टमेंट, कगार: लाइफ ऑन द ऐज, रिस्क, दयानायक समेत बॉलीवुड में 20 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इस वक्त वह क्राइम ब्रांच यूनिट 9 (खार-बांद्रा) के हेड हैं और उनकी टीम ने ही इन दोनों शूटर्स को धर दबोचा है.
अब तक इतने गुंडों को उड़ाया
एनकाउंटर स्पेलिस्ट के नाम से मशूहर सीनियर इंस्पेक्टर दया नायक ने अब तक अलग-अलग अंडरवर्ल्ड गिरोहों और आतंकवादी संगठनों से 78 अपराधियों का सफाया अपने गन से किया है.
कैसे करते हैं काम ?
बता दें, दया नायक का इंफॉर्मेटिव नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है और उन्हें भारत के कोने-कोने में होने वाली संदिग्ध हलचलों की जानकारी अपने इस नेटवर्क के जरिए मिलती रहती है. रिपोर्ट्स की मानें तो दया ने आतंकी संगठनों से लेकर अंडरवर्ल्ड से जबरन वसूली करने वाले 200 से अधिक कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
ये भी पढ़ें :