ETV Bharat / entertainment

Youtube से डिलीट हुआ 'बदो बदी' तो रोने लगे चाहत फतेह अली खान, यूजर्स बोले- 'आए हाए ओए होए' - Aaye Haye Oye Hoye - AAYE HAYE OYE HOYE

Aaye Haye Oye Hoye : 28 मिलियन व्यूज पाने वाले वायरल सॉन्ग 'आए हाए ओए होए' को यूट्यूब ने कॉपीराइट मामले के चलते हटा दिया, जिस पर इस गाने के सिंगर चाहत फतेह अली खान को टूट गए और रोने लगे. ऐसे में सिंगर की रोतीं वायरल तस्वीरों पर यूजर्स ने उनकी जमकर चुटकी ली है.

Aaye Haye Oye Hoye
आए हाए ओए होए (IMAGE- CHAHAT FATEH ALI KHAN X Handle)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 12:30 PM IST

हैदराबाद: 'आए हाए ओए होए.. बदो बदी..बदो बदी.' पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के इस वायरल गाने ने पूरी दुनिया को नचा रखा है. इंस्टाग्राम पर हर दूसरी रील में 'आए हाए ओए होए' सुनने और देखने को मिल रहा है. सॉन्ग 'आए हाए ओए होए' को यूट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और अब इस गाने के मालिक ने कॉपीराइट का आरोप लगाकर गाने को यूट्यूब से हटवा दिया है. वहीं, इस बात से चाहत फतेह अली खान खासा नाराज हैं और उनकी आंखों से आंसू भी निकल आए. अब सोशल मीडिया पर चाहत फतेह अली खान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसपर यूजर्स उनकी खूब चुटकी ले रहे हैं.

दुनियाभर में वायरल है सॉन्ग

सॉन्ग आए हाए ओए होए भारत में सबसे ज्यादा इन्जॉय किया जा रहा है. चाहे कोई सोशल रील हो या फिर राजनैतिक. यहां तक कि बॉलीवुड स्टार्स भी आए हाए ओए होए पर खूब इन्जॉय कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें चाहत फतेह अली खान को रोते हुए देखा जा रहा है.

अब इन तस्वीरों पर यूजर्स आए हाए ओए होए सिंगर चाहत फतेह अली खान की चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, यूट्यूब को 100 तोपो की सलामी'. एक और लिखता है, अंख लड़ी कदी-कदी दिल टूट गया अभी-अभी आए हाए ओए होए'. एक और यूजर चाहत फतेह अली खान की चुटकी लेते हुए लिखता है, 'आए हाए ओए होए बाय-बाय'. एक अन्य लिखता है, सही हुआ कान से खून आ गया था यह सुन-सुनके'.

ये भी पढ़ें :

Watch: मैच से पहले 'आए हाए ओए होए' पर नाचे इस टीम के खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम से वीडियो वायरल - T20 World Cup 2024


हैदराबाद: 'आए हाए ओए होए.. बदो बदी..बदो बदी.' पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के इस वायरल गाने ने पूरी दुनिया को नचा रखा है. इंस्टाग्राम पर हर दूसरी रील में 'आए हाए ओए होए' सुनने और देखने को मिल रहा है. सॉन्ग 'आए हाए ओए होए' को यूट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और अब इस गाने के मालिक ने कॉपीराइट का आरोप लगाकर गाने को यूट्यूब से हटवा दिया है. वहीं, इस बात से चाहत फतेह अली खान खासा नाराज हैं और उनकी आंखों से आंसू भी निकल आए. अब सोशल मीडिया पर चाहत फतेह अली खान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसपर यूजर्स उनकी खूब चुटकी ले रहे हैं.

दुनियाभर में वायरल है सॉन्ग

सॉन्ग आए हाए ओए होए भारत में सबसे ज्यादा इन्जॉय किया जा रहा है. चाहे कोई सोशल रील हो या फिर राजनैतिक. यहां तक कि बॉलीवुड स्टार्स भी आए हाए ओए होए पर खूब इन्जॉय कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें चाहत फतेह अली खान को रोते हुए देखा जा रहा है.

अब इन तस्वीरों पर यूजर्स आए हाए ओए होए सिंगर चाहत फतेह अली खान की चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, यूट्यूब को 100 तोपो की सलामी'. एक और लिखता है, अंख लड़ी कदी-कदी दिल टूट गया अभी-अभी आए हाए ओए होए'. एक और यूजर चाहत फतेह अली खान की चुटकी लेते हुए लिखता है, 'आए हाए ओए होए बाय-बाय'. एक अन्य लिखता है, सही हुआ कान से खून आ गया था यह सुन-सुनके'.

ये भी पढ़ें :

Watch: मैच से पहले 'आए हाए ओए होए' पर नाचे इस टीम के खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम से वीडियो वायरल - T20 World Cup 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.