ETV Bharat / entertainment

इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर को दिए थे सिर्फ 10 मिनट, खूब हिट हुई थी ये मूवी - Amitabh Bachchan - AMITABH BACHCHAN

Aankhen Director Vipul Amrutlal Shah: अमिताभ बच्चन ने साल 2002 में एक शानदार फिल्म आंखें की थी. इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया था और बताया था कि कैसे उनके पास सिर्फ 10 मिनट से अमिताभ बच्चन को फिल्म करने के लिए राजी करने के लिए.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 9, 2024, 12:05 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह, जिन्होंने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्में बनाई हैं, अपने करियर की एक महत्वपूर्ण घटना को याद करते हैं, जिसमें वे महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक अनपेक्षित मुलाकात का हिस्सा बने. उनकी हिट बैंक डकैती फिल्म 'आंखें' की शुरुआत एक यादगार मौके से हुई, जिसे विपुल अमृतलाल शाह ने एक इंटरव्यू में शेयर किया.

शाह, जो अमिताभ बच्चन के वैन के बाहर इंतजार कर रहे थे, नर्वस और उत्सुक थे कि वे कैसे सुपरस्टार को अपनी स्क्रिप्ट पेश करेंगे. शाह ने साझा किया, 'मैं अमिताभ सर के वैन के बाहर इंतजार कर रहा था, सोच रहा था कि मैं कैसे उन्हें अपना परिचय दूंगा, जब अमिताभ सर आए, उन्होंने मुझसे पूछा, 'विपुल तुम यहां क्या कर रहे हो?' यह जानकर मुझे आश्चर्य हुआ कि उन्होंने मुझे एक साल बाद भी याद रखा'.

अमिताभ बच्चन ने शाह को अपनी स्क्रिप्ट सुनने के लिए 45 मिनट का समय दिया, लेकिन उन्होंने केवल 10-15 मिनट का समय दिया. शाह ने बताया, 'मैंने सोचा था कि इसमें काफी लंबी प्रक्रिया होगी, लेकिन उन्होंने बस मेरी स्क्रिप्ट सुनी, मैं थोड़ा डर गया था कि कहीं मैं उन्हें नाराज न कर दूं, क्योंकि मैं उन्हें एक विलेन का किरदार देने वाला था'.

शाह ने बताया कि अमिताभ बच्चन की सुनने की शैली बहुत गहरी और रिएक्शन जीरो था. 'उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट ध्यान से सुनी, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया को समझना मुश्किल था, जब मैंने 15 मिनट में स्क्रिप्ट समाप्त की, तो अमिताभ सर ने कहा, 'विपुल, मैं यह करूंगा' मुझे विश्वास ही नहीं हुआ'.

फिल्म के प्रति बच्चन की रुचि यहीं खत्म नहीं हुई, उन्होंने शाह से पूरी स्क्रिप्ट तीन दिन में प्रस्तुत करने को कहा. शाह और उनकी टीम पूरी तरह से तैयार नहीं थे. 'मैंने अपने लेखक आकाश को बताया कि हमें 48 घंटे में स्क्रिप्ट लिखनी है और अमिताभ सर को 72 घंटे में पेश करनी है, हमने कंधाला जाकर लगातार काम किया और स्क्रिप्ट तैयार की'. शाह ने बताया.

कंधाला में लगातार 48 घंटे की मेहनत के बाद, शाह और उनकी टीम ने स्क्रिप्ट तैयार की और अमिताभ बच्चन को प्रस्तुत की, 'हमारी मीटिंग सुबह 5 बजे समाप्त हुई, और अमिताभ सर ने कहा, 'आप एलान कर सकते हैं कि मैं इस फिल्म में काम करूंगा,' यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक थी.' बता दें, फिल्म आंखें साल 2002 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन भी अहम रोल में दिखीं थी.

'आंखें' में अमिताभ बच्चन का प्रदर्शन आज भी बॉलीवुड की सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक है. विपुल अमृतलाल शाह की अगली फिल्म 'हिसाब' को लेकर भी काफी उत्साह है, जिसमें जयदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें :

'कल्कि 2898 एडी' के सेट पर अमिताभ बच्चन ने किया था 'स्त्री 2' के 'सरकटे' से मजाक, बोले- मुझसे लंबा... - Amitabh Bachchan


सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली को मिला IIM अहमदाबाद में एडमिशन, लोगों ने उठाए कई सवाल! - Navya Naveli IIM Admission

मुंबई : फिल्म निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह, जिन्होंने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्में बनाई हैं, अपने करियर की एक महत्वपूर्ण घटना को याद करते हैं, जिसमें वे महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक अनपेक्षित मुलाकात का हिस्सा बने. उनकी हिट बैंक डकैती फिल्म 'आंखें' की शुरुआत एक यादगार मौके से हुई, जिसे विपुल अमृतलाल शाह ने एक इंटरव्यू में शेयर किया.

शाह, जो अमिताभ बच्चन के वैन के बाहर इंतजार कर रहे थे, नर्वस और उत्सुक थे कि वे कैसे सुपरस्टार को अपनी स्क्रिप्ट पेश करेंगे. शाह ने साझा किया, 'मैं अमिताभ सर के वैन के बाहर इंतजार कर रहा था, सोच रहा था कि मैं कैसे उन्हें अपना परिचय दूंगा, जब अमिताभ सर आए, उन्होंने मुझसे पूछा, 'विपुल तुम यहां क्या कर रहे हो?' यह जानकर मुझे आश्चर्य हुआ कि उन्होंने मुझे एक साल बाद भी याद रखा'.

अमिताभ बच्चन ने शाह को अपनी स्क्रिप्ट सुनने के लिए 45 मिनट का समय दिया, लेकिन उन्होंने केवल 10-15 मिनट का समय दिया. शाह ने बताया, 'मैंने सोचा था कि इसमें काफी लंबी प्रक्रिया होगी, लेकिन उन्होंने बस मेरी स्क्रिप्ट सुनी, मैं थोड़ा डर गया था कि कहीं मैं उन्हें नाराज न कर दूं, क्योंकि मैं उन्हें एक विलेन का किरदार देने वाला था'.

शाह ने बताया कि अमिताभ बच्चन की सुनने की शैली बहुत गहरी और रिएक्शन जीरो था. 'उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट ध्यान से सुनी, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया को समझना मुश्किल था, जब मैंने 15 मिनट में स्क्रिप्ट समाप्त की, तो अमिताभ सर ने कहा, 'विपुल, मैं यह करूंगा' मुझे विश्वास ही नहीं हुआ'.

फिल्म के प्रति बच्चन की रुचि यहीं खत्म नहीं हुई, उन्होंने शाह से पूरी स्क्रिप्ट तीन दिन में प्रस्तुत करने को कहा. शाह और उनकी टीम पूरी तरह से तैयार नहीं थे. 'मैंने अपने लेखक आकाश को बताया कि हमें 48 घंटे में स्क्रिप्ट लिखनी है और अमिताभ सर को 72 घंटे में पेश करनी है, हमने कंधाला जाकर लगातार काम किया और स्क्रिप्ट तैयार की'. शाह ने बताया.

कंधाला में लगातार 48 घंटे की मेहनत के बाद, शाह और उनकी टीम ने स्क्रिप्ट तैयार की और अमिताभ बच्चन को प्रस्तुत की, 'हमारी मीटिंग सुबह 5 बजे समाप्त हुई, और अमिताभ सर ने कहा, 'आप एलान कर सकते हैं कि मैं इस फिल्म में काम करूंगा,' यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक थी.' बता दें, फिल्म आंखें साल 2002 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन भी अहम रोल में दिखीं थी.

'आंखें' में अमिताभ बच्चन का प्रदर्शन आज भी बॉलीवुड की सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक है. विपुल अमृतलाल शाह की अगली फिल्म 'हिसाब' को लेकर भी काफी उत्साह है, जिसमें जयदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें :

'कल्कि 2898 एडी' के सेट पर अमिताभ बच्चन ने किया था 'स्त्री 2' के 'सरकटे' से मजाक, बोले- मुझसे लंबा... - Amitabh Bachchan


सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली को मिला IIM अहमदाबाद में एडमिशन, लोगों ने उठाए कई सवाल! - Navya Naveli IIM Admission

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.