हैदराबाद : बॉलीवुड में एक बार फिर फ्रैश जोड़ी की फिल्म सामने आ रही है. एक्टर आमिर खान और दीपिका पादुकोण को अभी तक किसी भी फिल्म में साथ नहीं देखा गया है. अब सोशल मीडिय पर इस स्टार जोड़ी की पहली फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. फिलहाल आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' पर काम कर रहे हैं और वहीं आमिर खान को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान लीड रोल में थी. फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी और वहीं, दीपिका पादुकोण को ऋतिक रोशन के साथ पहली बार फिल्म फाइटर के जरिए देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी.
पहली बार दिखेगी स्टार जोड़ी
अब सिल्वर स्क्रीन पर अब आमिर खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म सामने आ रही है. इस फिल्म का नाम 'होठों में ऐसी बात में दबाती चली आई' बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर आमिर और दीपिका पादुकोण के इस कथित फिल्म का बेहद शोर है. बता दें, इस फिल्म में आमिर खान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भाई का रोल करेंगे. यह फिल्म दहेज प्रथा पर बेस्ड है. खबरों की मानें तो अभी इस फिल्म में दीपिका के अपोजिट कौन एक्टर होगा इसकी जानकारी अभी सामने आना बाकी है. क्या आप आमिर खान और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म के इंतजार में हैं.
बता दें, दीपिका पादुकोण अभी प्रेग्नेंट हैं और सितंबर 2024 में वह अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. इसके बाद ही इस फिल्म पर आगे का प्रोसेस होगा. वहीं, आमिर खान के पिटारे में सितारे जमीन पर के अलावा फिल्म लाहौर 1947 है, जिसमें सनी देओल लीड रोल प्ले करेंगे और इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे.