मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान साउथ मेगास्टार रजनीकांत की अगली फिल्म 'कूली' में नजर आ सकते हैं. हालांकि इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 साल बाद दोनों सुपरस्टार्स बड़े पर्दे पर एक साथ धमाल मचा सकते हैं. दोनों आखिरी बार 1995 में फिल्म 'आतंक ही आतंक' में नजर आए थे, जिसमें जूही चावला भी थी.
'कूली' में स्पेशल रोल निभाएंगे आमिर
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म बड़े बजट में बन रही है और यह साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. आमिर के फिल्म में शामिल होने की खबर उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर किसी बड़े रोल में नहीं बल्कि स्पेशल कैमियो रोल में नजर आएंगे. 'कूली' में पहले नागार्जुन को विलेन के रुप में दिखाया जाना था. हालांकि यह पॉसिबल नहीं हुआ और टीम ने कन्नड़ एक्टर उपेंद्र राव को विलेन के रुप में कास्ट किया. फिल्म में अमिताभ बच्चन, श्रुति हासन और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार फिल्म में खास रोल प्ले कर रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
'कूली' की शूटिंग इस साल जुलाई में हैदराबाद में शुरू हुई. हालांकि ऑफिशियल रिलीज की डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन यह 2025 में इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है. इस बीच, आमिर और रजनीकांत दोनों ही इस समय अपने प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. आमिर की पाइपलाइन में 'सितारे जमीन पर' है, जिसमें उनके साथ जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं यह स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. वही रजनीकांत अपनी फिल्म वेट्टैयन है जिसे टीजे ज्ञानवेल ने निर्देशित किया है.