ETV Bharat / entertainment

'थलापति' विजय के बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच हुआ हादसा, फैन के हाथ में लगी आग - Vijay Thalapathy Birthday - VIJAY THALAPATHY BIRTHDAY

Vijay Thalapathy Birthday Celebration: तमिल एक्टर और तमिलनाडु वेट्री कड़गम पार्टी के नेता थलापति विजय के 50वें जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस की ओर से चेन्नई में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया गया. सेलिब्रेशन के बीच जब लड़कों ने इसमें एडवेंचर करने की कोशिश की तो एक लड़के के हाथ में आग लग गई.

Thalapathy Vijay
थलापति विजय (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 6:36 PM IST

चैन्नई: पैन इंडिया स्टार थलापति विजय आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस ने उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए चैन्नई के कई इलाकों में जश्न मनाया. इसी बीच चेन्नई के नीलांकरई इलाके में आयोजित एक्टर विजय की बर्थडे पार्टी में बच्चों ने हाथों पर पेट्रोल डालने और टाइल्स तोड़ने जैसे एडवेंचर किए. तभी एक लड़के ने हाथ में आग जलाई और टाइल तोड़कर और भी ज्यादा फेंकने लगा. जिसके बाद उसने चिल्लाते हुए अपना हाथ झटका और जिसके हाथ में पेट्रोल था वह भी आग की लपेट में आ गया.

बिना परमिशन किया ये एडवेंचर

घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाकर लड़के को बचाया और इलाज के लिए नीलांगराय के एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पानी के डिब्बे में पेट्रोल खरीदना भी गैरकानूनी है. ऐसे में पता चला है कि विजय के फैन पानी के कैन से पेट्रोल खरीदकर इस एडवेंचर में शामिल हुए. यह भी बताया गया है कि इस तरह के एडवेंचर करने के लिए कोई औपचारिक अनुमति नहीं ली गई है.

विजय ने दिया था ये बयान

इससे पहले, कल्लाकुरिची अवैध शराब घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद एक्टर विजय का तमिलगा कजगम के महासचिव बुस्सी आनंद के माध्यम से एक बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि फैंस को पीड़ितों की मदद करनी चाहिए और उनका बर्थडे नहीं मनाना चाहिए.

विजय की अपकमिंग फिल्म गोट है और उनके बर्थडे पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म गोट का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. फिल्म में विजय डबल रोल प्ले कर रहे हैं. गोट इस साल 5 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

चैन्नई: पैन इंडिया स्टार थलापति विजय आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस ने उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए चैन्नई के कई इलाकों में जश्न मनाया. इसी बीच चेन्नई के नीलांकरई इलाके में आयोजित एक्टर विजय की बर्थडे पार्टी में बच्चों ने हाथों पर पेट्रोल डालने और टाइल्स तोड़ने जैसे एडवेंचर किए. तभी एक लड़के ने हाथ में आग जलाई और टाइल तोड़कर और भी ज्यादा फेंकने लगा. जिसके बाद उसने चिल्लाते हुए अपना हाथ झटका और जिसके हाथ में पेट्रोल था वह भी आग की लपेट में आ गया.

बिना परमिशन किया ये एडवेंचर

घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाकर लड़के को बचाया और इलाज के लिए नीलांगराय के एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पानी के डिब्बे में पेट्रोल खरीदना भी गैरकानूनी है. ऐसे में पता चला है कि विजय के फैन पानी के कैन से पेट्रोल खरीदकर इस एडवेंचर में शामिल हुए. यह भी बताया गया है कि इस तरह के एडवेंचर करने के लिए कोई औपचारिक अनुमति नहीं ली गई है.

विजय ने दिया था ये बयान

इससे पहले, कल्लाकुरिची अवैध शराब घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद एक्टर विजय का तमिलगा कजगम के महासचिव बुस्सी आनंद के माध्यम से एक बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि फैंस को पीड़ितों की मदद करनी चाहिए और उनका बर्थडे नहीं मनाना चाहिए.

विजय की अपकमिंग फिल्म गोट है और उनके बर्थडे पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म गोट का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. फिल्म में विजय डबल रोल प्ले कर रहे हैं. गोट इस साल 5 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.