हैदराबाद : सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज 14 जून को पूरे 4 साल हो चुके हैं. सुशांत को लेकर कहा जा रहा है कि बीती 14 जून 2020 को उन्होंने अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी और इस दुखद खबर के बाद पूरे देश को बड़ा सदमा लगा था और आज भी इस केस की जांच हो रही है. सुशांत सिंह राजपूत की चौथी बरसी पर उनके फैंस याद कर रहे हैं और आज भी न्याय की मांग कर रहे हैं. एक्स (पहले ट्विटर) पर 4years Of Injustice To Sushant हैशटैग चल रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत के साथ अन्याय के 4 साल
एक फैन ने लिखा है, आपने कभी गुडबाय नहीं कहा, लेकिन यह बात भगवान क्यों जानता है? सुशांत सिंह राजपूत के साथ अन्याय के 4 साल. एक फैन लिखता है, 'आता नहीं यकीन के तुम चले गए, ये दिल है गमगीन के तुम चले गए, यूं जाने को तो सबने एक दिन जाना है, पर लगता है मुश्किल तुम्हें भुलाना है, मुस्कान होंठो की छीन के तुम चले गए, ये दिल है गमगीन के तुम चले गए'.
एक और फैन लिखा है, सुशांत सिंह राजपूत के साथ अन्याय के 4 साल, अगर इस अन्याय के आंदोलन में बिल्कुल अलग हैं, इसका मतलब आपने उन लोगों को सही समझ लिया है, दवाब बनाते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता एजेंसी और ऑथोरिटी किस साइड है, लेकिन हम सुशांत सिंह राजपूत का नाम कभी भुलाने नहीं देंगे, हम अपने कदम से एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे.
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी भाई की याद में एक पोस्ट शेयर किया है. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जेल जाना पड़ा था, लेकिन वह इस मामले में बरी हो गईं. आज तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के पीछे की असल वजह क्या थी.
ये भी पढे़ं :
|