मुंबई : विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर एजुकेशनल फिल्म 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. बीती 27 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ने थिएटर पर 25 हफ्ते पूरे कर लिए हैं. 12वीं फेल के मेकर्स फिल्म की सिल्वर जुबली का जश्न मना रहे हैं. 12वी फेल को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की कहानी आईपीएस मनोज शर्मा के सिविल सर्विस की तैयारी के दौरान किए संघर्ष पर बेस्ड है.
फिल्म ने रचा इतिहास
बता दें,12वीं पास का कंटेंट इतना धांसू था कि फिल्म अभी तक थिएटर्स में बरकरार है. इससे पहले साल 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'गदर' ने थिएटर पर इतने लंबे समय तक राज किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
क्या है फिल्म की कहानी?
मनोज शर्मा ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में आकर यूपीएससी की तैयारी के दौरान घरों में सफाई और आटा चक्की की दुकान पर काम समेत कई मजदूरी की. साल 2005 में मनोज शर्मा ने अपने तीसरे प्रयास में सिविल सर्विस परीक्षा में 121वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनने का सपना पूरा किया. साल 2005 में एस नागारजान ने यूपीएससी सीएसई में रैंक 1 लाकर टॉप किया था.
12वीं पास का कलेक्शन
बता दें, विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने 1 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने नेट 56.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 69.64 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ओवरसीज में 2.08 करोड़ की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें : इस पॉलिटिशयन ने '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी के लिए दिया ऐसा बयान, जानकर होश उड़ जाएंगे |