हैदराबादः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में विशेषज्ञ अधिकारियों के 1497 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. सभी पदों के लिए अलग-अलग विशेषज्ञता, उम्र सीमा व चयन के बाद वेतनमान निर्धारित है. सामान्य वर्ग/ओबीसी वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये तय है. आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन में दी गई जानकारी को पढ़ें. आवश्यक दस्तावेज, फोटो को सही फार्मेट में तैयार करने के बाद आवेदन करें.
एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है. आवेदन व भुगतान ऑनलाइन करना होगा. 4 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि है. आवेदन के लिए www.sbi.co.in लॉग इन करना होगा. आवेदन के दौरान तकनीकि परेशानी होने पर crpd@sbi.co.in ईमेल कर सकते हैं. लिखित परीक्षा की संभावित तिथि नवंबर-दिसंबर 2024 है.
चयन प्रक्रियाः ऑन लाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद दस्तावेजों का सत्यापन प्रक्रिया होने के बाद सफल उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. डिप्टी मैनेजर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन शार्टलिस्टिंग के बाद लेयर्ड इंटरैक्शन के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर लॉगइन करें. करियर वाले विकल्प पर क्लिक करें. क्लिक के बाद ज्वाइन एसबीआई का विकल्प चुने. वहां Recruitment Of SBI specialist officer वाले विकल्प पर क्लिक कर आवेदन करें. आवेदन से पहले योग्यता, फीस सहित अन्य जानकारी को पढ़ें. आवश्यक दस्तावेज, फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि की स्कैन कॉपी तैयार रखें.
पद व रिक्तियां
- डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)-713
- प्रोजेक्ट मैनेजर एंड डिलिवरी-187
- इन्फ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशंस-412
- नेटवर्किंग ऑपरेशंस-80
- आईटी आर्किटेक्ट-27
- इंफॉर्मेशन सेक्योरिटी-07
इन शहरों में होगी परीक्षा
- पटना
- मुजफ्फरपुर
- चंडीगढ़
- मोहाली
- जमशेदपुर
- रांची
- शिमला
- नवी मुंबई
- मुंबई
- जयपुर
- गुंटूर
- विजयवाड़ा
- दिल्ली
- नई दिल्ली
- फरीदाबाद
- गाजियाबाद
- ग्रेटर नोएडा
- गुरुग्राम
- हिसार
- लुधियाना
- गुवाहाटी
- अन्य शहर