नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP) ने सोमवार को नए सत्र 2024-25 के लिए दाखिला पुस्तिका जारी की. इंडिया इंटर्नेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने यूजी, पीजी एवं पीएचडी प्रोग्राम के लिए अलग-अलग तीन दाखिला पुस्तिका जारी की.
इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन एक फरवरी से शुरू हो जाएंगे. यूनिवर्सिटी कुछ नए प्रोग्राम भी शुरू कर रही है. उसके लिए आवेदन 7 फरवरी से शुरू होंगे. आवेदन शुल्क पिछले साल की तरह ही इस साल भी 1500 सौ रुपए रखा गया है. यूनिवर्सिटी 37 यूजी प्रोग्राम, 44 पीजी प्रोग्राम एवं 35 पीएचडी प्रोग्राम के साथ अपने दो कैम्पस एवं तकरीबन 115 संबद्ध इन्स्टिटूट्स में उपलब्ध करीब चालीस हजार सीटों पर नए सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर रही है.
यूनिवर्सिटी अपने कैम्पस स्कूल में तकरीबन 11 सौ सीटों का इजाफा नए सत्र से करने जा रही है. नई शिक्षा नीति के आलोक में यूजी के गैर-तकनीकी प्रोग्राम चार साल के किए जा रहे हैं. ये प्रोग्राम हैं. बीए (अर्थशास्त्र), बीए बीएड, बीएससी (पर्यावरण विज्ञान), गणित, रसायन शास्त्र व भौतिक विज्ञान में बीएससी एवं एमएससी, बीटेक. एनर्जी इंजीनियरिंग), बीटेक सीएसई ( डेटा साइंस), बीटेक सीएसई (आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स) और बीटेक ( फूड प्रॉसेसिंग टेक्नालोजी). यूनिवर्सिटी अर्बन ग्रीन स्पेस मनेजमेंट, इंडियन हेरिटेज एंड इन्वायरॉन्मेंटल सस्टेनेबिलिटी बायओडिवर्सिटी, अप्लाइड इकॉलजी एंड कॉन्सर्वेशन में सर्टिफिकेट कोर्सेज़ भी शुरू करने जा रही है.
यह भी पढ़ेंः 'एग्जाम से पहले अच्छी नींद, संतुलित भोजन और फिजिकल एक्टिविटी जरूरी'
नए सत्र से पीएचडी मेडिसिन, इंडस्ट्रियल आईओटी, ऑटमेशन एंड रोबोटिक्स, एआई एंड डीएस, एआई एंड एमएल, डिज़ाइन एंड इनोवेशन में हो सकेगा. यूनिवर्सिटी से संबद्ध संस्थानों में एमटेक (आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स एंड डेटा साइंस), बीएड स्पेशल एजुकेशन (मल्टिपल डिसबिलिटी) और बीएससी (पैकेजिंग टेक्नॉलोजी) प्रोग्राम की शुरुआत नए सत्र से हो रही है.
यूनिवर्सिटी कुछ अन्य प्रोग्राम भी कैम्पस स्कूल में शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए संबद्ध नियामक संस्थाओं से स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है. ये प्रोग्राम हैं- डी फार्मा, बी फार्मा, एम. फार्मा, बीपीटी, बीएससी बीएड, बीकॉम बीएड, बीए मस मीडिया, बीबीए, बी कॉम और तीन वर्षीय एलएलबी. यूनिवर्सिटी एम टेक ( इंजीनिरिंग फिजिक्स), एमएससी (एनआरएम), एमएससी (बी एंड सी) और पीजी डिप्लोमा इन डेटा एनालिटिक्स प्रोग्राम नए सत्र से नहीं चलेंगे.
कैट और सीमेंट के आधार पर एमबीए में दाखिले और क्लेट के आधार पर लॉ की काउंसिलिंग अप्रैल में शुरू हो जाएगी. यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित समस्त प्रवेश परीक्षाएं 27 अप्रैल से 12 मई तक ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में आयोजित कर ली जाएंगी. काउंसिलिंग जून से शुरू कर जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी. एक अगस्त से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी. अन्य सूचना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.