हैदराबाद : यूजीसी नेट 2024 के लिए जून सेशन के लिए आवेदन शुरू हो गया है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी पब्लिक नोटिस के अनुसार 20 अप्रैल से 10 मई तक ऑन लाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. एनटीए की बेवसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर आवेदन किया जा सकता है. निर्धारित फीस के अलावा बैंक चार्ज व जीएसटी भी देय होगा. परीक्षा ओएमआर (Optical Mark Recognition) आधारित मोड में होगी. परीक्षा केंद्र, परीक्षा की पाली का निर्धारण एडिमट कार्ड जारी होने के बाद आवेदकों को पता चलेगा.
चयनित उम्मीदवारों को यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर पहली बार देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में संचालित 83 विषयों में पीएचडी में दाखिला मिलेगा. इसके अलावा पूर्व की भांति यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर आवेदक पीएचडी के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship) व सहायक प्रोफेसर के लिए पात्र होंगे. यूजीसी नेट स्कोर जारी होने के एक साल के अंदर पीएचडी में दाखिला के लिए पात्र होंगे.
यूजीसी नेट 2024 जून सेशन एक नजर में
- आवेदन प्रारंभ होने की तिथि-20 अप्रैल 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि-10 मई 2024 (11.50 पीएम तक)
- ऑन लाइन फीस जमा करने की तिथि-11-12 मई (11.50 पीएम तक)
- आवेदन में भूल सुधार के लिए अंतिम तिथि-13 से 15 मई 2024 11.50 पीएम तक)
- परीक्षा की तिथि-16 जून 2024
यूजीसी नेट 2024 आवेदन शुल्क
- सामान्य/अनारक्षित-1150 रुपये
- ईडब्यूएस-600 रुपये
- ओबीसी एनसीएल-600 रुपये
- एसी-325 रुपये
- एसटी-325 रुपये
- थर्ड जेंडर-325 रुपये
यूजीसी नेट परीक्षा का पैटर्न
- यूजीसी नेट पात्रता परीक्षा में कुल 2 पेपर होंगे.
- पेपर वन और पेपर टू. दोनों पेपर के सभी प्रश्न अनिवार्य हैं.
- दोनों पेपर को हल करने लिए 3 घंटा (180 मिनट) का समय निर्धारित है.
- परीक्षा के बीच में कोई ब्रेक नहीं होगा.
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा.
- नेगेटिव मार्किंग की कोई व्यवस्था है.
- पहला पेपर 100 अंकों का होगा. इसमें 50 प्रश्न होंगे.
- दूसरा पेपर 200 अंकों का होगा. इसमें 100 प्रश्न होंगे
आवेदन से पूर्व इन बातों का रखें ध्यान
- आवेदन करने से पूर्व Information Bulletin को ध्यानपूर्वक पढ़ें
- पंजीयन के समय शैक्षणिक दस्तावेज में दर्ज नाम/ माता का नाम/पिता का नाम ही उपयोग करें
- पंजीयन के लिए ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर अनिवार्य है.
ब्लैक एंड वाइट या रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो- फोटो व हस्ताक्षर का स्कैन कॉपी
- सभी स्कैन कॉपी स्पष्ट हो
- फोटोः स्कैन कॉपी की साइज 10 से 200 केवी तक हो
- हस्ताक्षरः स्कैन कॉपी की साइज 4 से 30 केवी तक हो
- आवेदन करने में कोई परेशानी/शिकायत/सुझाव के लिए ugcnet@nta.ac.in मेल किया जा सकता है.