रांची: झारखंड में फूड एनालिस्ट की बहाली निकली है. झारखंड लोक सेवा आयोग यानी जेपीएससी की ओर से यह बहाली निकाली गई है. इसके तहत अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं. जो भी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी हैं, वे जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर इस बहाली से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है.
विज्ञप्ति के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होगी. जो कि 15 अक्टूबर तक चलेगी. 17 अक्टूबर तक परीक्षा फीस का भुगतान किया जा सकता है. वहीं 28 अक्टूबर आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि है. गौरतलब है कि यह साल 2022 की बहाली है. उस दौरान आयोग को योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले थे. जिसके कारण जिन पदों पर बहाली निकली थी. वे पद रिक्त ही रह गए थे. इन्हीं रिक्त पदों को भरने के लिए फिर से बहाली निकाली गई है.
महत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के प्रारंभ होने की तिथि - 15.09.2024 समय-05:00 pm
- ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - 15.10.2024 समय-05:00 pm
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि - 17.10.2024 समय 05:00 pm
- हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि - दिनांक-28.10.2024 समय 05:00 pm
विज्ञापन संख्या 07/2022 के अनुसार साल फूड एनालिस्ट के कुल दो रिक्त पदों पर बहाली की जा रही है. वहीं अभ्यर्थियों की योग्यता की बात करें तो जो इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास रसायन विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान या डेयरी रसायन विज्ञान या खाद्य प्रोद्यौगिकी, खाद्य और पोषण में मास्टर की डिग्री हो . या फिर डेयरी / तेल में प्रौद्योगिकी की स्नातक डिग्री अथवा पशु विज्ञान में डिग्री हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास भारत सरकार या राज्य सरकार के अंतर्गत किसी भी फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी में बतौर फूड एनालिस्ट काम करने का कम से कम तीन साल का अनुभव हो.
वहीं परीक्षा शुल्क की बात करें तो फिलहाल आयोग की ओर से इसे लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन 2022 की बहाली की बात करें तो उस समय सामान्य वर्ग के 650 रुपए (600 रुपए परीक्षा शुल्क और 50 रुपए बैंक चार्ज) और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 150 रुपए (100 रुपए परीक्षा शुल्क और 50 रुपए बैंक चार्ज) मांगे गए थे.
कैसे करें आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन के लिए अभ्यर्थी को jpsc.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद online application system पर जाएं
- फिर यहां अभ्यर्थी अपना पर्सनल डिटेल डालें
- सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
- इसके बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें
- फिर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आयोग को भेजें
यह भी पढ़ें:
बहुत कमाल की है ये सरकारी स्कीम, नौकरी नहीं है फिर भी मिलेगी पेंशन, जानें कैसे - Atal Pension Yojana