गिरिडीह: जिला में बगोदर प्रखंड के छात्र ने झारखंड अधिविध परिषद (JAC) मैट्रिक की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. छात्र पवन कुमार ने जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में राज्यभर में आठवां स्थान प्राप्त किया है. छात्र की इस कामयाबी से परिवार और स्कूल में उत्साह का माहौल है. साथ ही पवन की उपलब्धि से जिले का मान बढ़ा है.
बगोदर हाई स्कूल से दी थी मैट्रिक की परीक्षा
बताते चलें कि पवन कुमार ने बगोदर हाई स्कूल का छात्र है. इसके पूर्व पवन बगोदर प्रखंड स्थित निजी स्कूल अरुण मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में भी पढ़ाई कर चुका है. पवन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है. वहीं पवन की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर है. पवन आगे की पढ़ाई कर सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में जाना चाहता है.
पवन ने हासिल किए कुल 487 अंक
मैट्रिक की परीक्षा में पवन कुमार ने 487 अंक हासिल किया है. जिसमें मैथ में 100 अंक, हिन्दी में 95 अंक, अंग्रेजी में 94 अंक, साइंस में 99 अंक, सोशल साइंस में 99 अंक, आईआईटी में 87 अंक मिले हैं.
परिजनों ने जताई खुशी
बताते चलें कि पवन कुमार के पिता पिंकू साव व्यवसायी हैं. वह बगोदर में कपड़ा की दुकान चलाते हैं. वहीं माता बेबी देवी गृहिणी हैं. अपने लाल की कामयाबी पर माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने खुशी प्रकट किया है. परिजनों ने पवन का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया और भविष्य में पवन और भी अच्छा करे इसकी कामना की है.
ये भी पढ़ें-
जैक बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट किया घोषित, यहां देखें टॉपरों की लिस्ट - JAC Board 10th Topper 2024