ETV Bharat / education-and-career

जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बगोदर के लाल ने किया कमाल, राज्यभर में पाया आठवां स्थान - JAC 10th Board Result 2024

JAC 10th board exam result. गिरिडीह के छात्र ने जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. पवन कुमार ने जैक बोर्ड की परीक्षा में राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-April-2024/jh-gir-01-safalta-pkg-jhc10019_19042024164804_1904f_1713525484_91.jpg
8th Rank In JAC 10th Board Exam
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 20, 2024, 2:12 PM IST

बगोदर के पवन कुमार ने जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में राज्य में आठवां स्थान हासिल किया

गिरिडीह: जिला में बगोदर प्रखंड के छात्र ने झारखंड अधिविध परिषद (JAC) मैट्रिक की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. छात्र पवन कुमार ने जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में राज्यभर में आठवां स्थान प्राप्त किया है. छात्र की इस कामयाबी से परिवार और स्कूल में उत्साह का माहौल है. साथ ही पवन की उपलब्धि से जिले का मान बढ़ा है.

बगोदर हाई स्कूल से दी थी मैट्रिक की परीक्षा

बताते चलें कि पवन कुमार ने बगोदर हाई स्कूल का छात्र है. इसके पूर्व पवन बगोदर प्रखंड स्थित निजी स्कूल अरुण मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में भी पढ़ाई कर चुका है. पवन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है. वहीं पवन की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर है. पवन आगे की पढ़ाई कर सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में जाना चाहता है.

पवन ने हासिल किए कुल 487 अंक

मैट्रिक की परीक्षा में पवन कुमार ने 487 अंक हासिल किया है. जिसमें मैथ में 100 अंक, हिन्दी में 95 अंक, अंग्रेजी में 94 अंक, साइंस में 99 अंक, सोशल साइंस में 99 अंक, आईआईटी में 87 अंक मिले हैं.

परिजनों ने जताई खुशी

बताते चलें कि पवन कुमार के पिता पिंकू साव व्यवसायी हैं. वह बगोदर में कपड़ा की दुकान चलाते हैं. वहीं माता बेबी देवी गृहिणी हैं. अपने लाल की कामयाबी पर माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने खुशी प्रकट किया है. परिजनों ने पवन का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया और भविष्य में पवन और भी अच्छा करे इसकी कामना की है.

ये भी पढ़ें-

जैक बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट किया घोषित, यहां देखें टॉपरों की लिस्ट - JAC Board 10th Topper 2024

गोड्डा के टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट में इस सरकारी स्कूल के सात बच्चे शामिल, पूरे राज्य में हर्षवर्धन ने हासिल किया दसवां स्थान - JAC Board 10th Result

जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लोहरदगा की बेटियों ने किया कमाल, स्टेट टॉपर्स लिस्ट में बनाई जगह - JAC 10th Board Exam Result

बगोदर के पवन कुमार ने जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में राज्य में आठवां स्थान हासिल किया

गिरिडीह: जिला में बगोदर प्रखंड के छात्र ने झारखंड अधिविध परिषद (JAC) मैट्रिक की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. छात्र पवन कुमार ने जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में राज्यभर में आठवां स्थान प्राप्त किया है. छात्र की इस कामयाबी से परिवार और स्कूल में उत्साह का माहौल है. साथ ही पवन की उपलब्धि से जिले का मान बढ़ा है.

बगोदर हाई स्कूल से दी थी मैट्रिक की परीक्षा

बताते चलें कि पवन कुमार ने बगोदर हाई स्कूल का छात्र है. इसके पूर्व पवन बगोदर प्रखंड स्थित निजी स्कूल अरुण मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में भी पढ़ाई कर चुका है. पवन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है. वहीं पवन की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर है. पवन आगे की पढ़ाई कर सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में जाना चाहता है.

पवन ने हासिल किए कुल 487 अंक

मैट्रिक की परीक्षा में पवन कुमार ने 487 अंक हासिल किया है. जिसमें मैथ में 100 अंक, हिन्दी में 95 अंक, अंग्रेजी में 94 अंक, साइंस में 99 अंक, सोशल साइंस में 99 अंक, आईआईटी में 87 अंक मिले हैं.

परिजनों ने जताई खुशी

बताते चलें कि पवन कुमार के पिता पिंकू साव व्यवसायी हैं. वह बगोदर में कपड़ा की दुकान चलाते हैं. वहीं माता बेबी देवी गृहिणी हैं. अपने लाल की कामयाबी पर माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने खुशी प्रकट किया है. परिजनों ने पवन का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया और भविष्य में पवन और भी अच्छा करे इसकी कामना की है.

ये भी पढ़ें-

जैक बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट किया घोषित, यहां देखें टॉपरों की लिस्ट - JAC Board 10th Topper 2024

गोड्डा के टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट में इस सरकारी स्कूल के सात बच्चे शामिल, पूरे राज्य में हर्षवर्धन ने हासिल किया दसवां स्थान - JAC Board 10th Result

जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लोहरदगा की बेटियों ने किया कमाल, स्टेट टॉपर्स लिस्ट में बनाई जगह - JAC 10th Board Exam Result

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.