ETV Bharat / education-and-career

जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां चेक करें सभी डिटेल्स - GAIL Recruitment 2024

GAIL Recruitment 2024: केंद्रीय PSU और महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सैकड़ों खाली पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाला है. GAIL इंडिया भर्ती में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट गेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. 8 अगस्त 2024 से आवेदन प्रोसेस शुरु हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

GAIL Recruitment 2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 9, 2024, 5:11 PM IST

हैदराबाद: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका आया है. यदि आप भी नौकरी की तलाश में हैं और आपके पास जरूरी योग्यताएं हैं तो यह मौका हाथ से जाने ना दें, बिना समय बर्बाद किए गेल GAIL (इंडिया) लिमिटेड में अप्लाई करें.

हाल ही में GAIL (इंडिया) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव कैडर में विभिन्न ग्रेड पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी का शॉर्ट नोटिस भी जारी हो गया है. इन पदों पर अप्लाई प्रोसेस 8 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है. वहीं फॉर्म भरने की लास्ट तारीख 7 सितंबर 2024 है. इस दौरान इस वैकेंसी के लिए इंटरेस्टेड और एलिजिबल कैंडिडेट गेल की ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.

गेल भर्ती डिटेल

कुल पदों की संख्या: 391

  • जूनियर इंजीनियर (केमिकल): 2 पद
  • जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): पद
  • फोरमैन (इलेक्ट्रिकल): 1 पद
  • फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन): 14 पद
  • फोरमैन (सिविल): 6 पद
  • जूनियर अधीक्षक (राजभाषा): 5 पद
  • जूनियर केमिस्ट: 8 पद
  • जूनियर अकाउंटेंट: 14 पद
  • तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला): 3 पद
  • ऑपरेटर (केमिकल): 73 पद
  • तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल): 44 पद
  • तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन): 45 पद
  • तकनीशियन (मैकेनिकल): 39 पद
  • तकनीशियन (दूरसंचार और टेलीमेट्री): 11 पद
  • ऑपरेटर (फायर): 39 पद
  • ऑपरेटर (बॉयलर): 8 पद
  • लेखा सहायक: 13 पद
  • व्यवसाय सहायक: 65 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में डिग्री होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए आवश्यक कार्य अनुभव अलग-अलग है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.

एज लिमिट
एज लिमिट और एज लिमिट विस्तार के लिए एलाउंस विशेष पद के आधार पर अलग होते हैं. उम्मीदवारों को बाकी डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखनी चाहिए.

सलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके आधार पर उन्हें रिटन टेस्ट, कंप्यूटर प्रोफैंसी टेस्ट और ट्रेड टेस्ट से गुजरना होगा.

एप्लीकेशन फीस

जनरल, EWS और OBC (एनसीएल) कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 50 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस का पेमेंट करना होगा. हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन फीस का पेमेंट करने से छूट दी गई है.

आवेदक अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका आया है. यदि आप भी नौकरी की तलाश में हैं और आपके पास जरूरी योग्यताएं हैं तो यह मौका हाथ से जाने ना दें, बिना समय बर्बाद किए गेल GAIL (इंडिया) लिमिटेड में अप्लाई करें.

हाल ही में GAIL (इंडिया) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव कैडर में विभिन्न ग्रेड पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी का शॉर्ट नोटिस भी जारी हो गया है. इन पदों पर अप्लाई प्रोसेस 8 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है. वहीं फॉर्म भरने की लास्ट तारीख 7 सितंबर 2024 है. इस दौरान इस वैकेंसी के लिए इंटरेस्टेड और एलिजिबल कैंडिडेट गेल की ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.

गेल भर्ती डिटेल

कुल पदों की संख्या: 391

  • जूनियर इंजीनियर (केमिकल): 2 पद
  • जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): पद
  • फोरमैन (इलेक्ट्रिकल): 1 पद
  • फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन): 14 पद
  • फोरमैन (सिविल): 6 पद
  • जूनियर अधीक्षक (राजभाषा): 5 पद
  • जूनियर केमिस्ट: 8 पद
  • जूनियर अकाउंटेंट: 14 पद
  • तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला): 3 पद
  • ऑपरेटर (केमिकल): 73 पद
  • तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल): 44 पद
  • तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन): 45 पद
  • तकनीशियन (मैकेनिकल): 39 पद
  • तकनीशियन (दूरसंचार और टेलीमेट्री): 11 पद
  • ऑपरेटर (फायर): 39 पद
  • ऑपरेटर (बॉयलर): 8 पद
  • लेखा सहायक: 13 पद
  • व्यवसाय सहायक: 65 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में डिग्री होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए आवश्यक कार्य अनुभव अलग-अलग है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.

एज लिमिट
एज लिमिट और एज लिमिट विस्तार के लिए एलाउंस विशेष पद के आधार पर अलग होते हैं. उम्मीदवारों को बाकी डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखनी चाहिए.

सलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके आधार पर उन्हें रिटन टेस्ट, कंप्यूटर प्रोफैंसी टेस्ट और ट्रेड टेस्ट से गुजरना होगा.

एप्लीकेशन फीस

जनरल, EWS और OBC (एनसीएल) कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 50 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस का पेमेंट करना होगा. हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन फीस का पेमेंट करने से छूट दी गई है.

आवेदक अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.