रांची: झारखंड में हीट वेव को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. सोमवार यानी 22 अप्रैल से सभी स्कूलों की कक्षाओं का टाइम टेबल बदल जाएगा. कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की पढ़ाई सुबह 7:00 बजे से 11:30 तक होगी. जबकि कक्षा 9 से ऊपर की की कक्षाएं सुबह 7:00 से 12:00 तक संचालित की जा सकेंगी.
इस दौरान स्कूल में असेंबली और खेलकूद जैसी कोई भी एक्टिविटी धूप में संचालित नहीं की जाएगी. लेकिन मिड डे मील का वितरण जारी रहेगा. विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह ने जारी अपने आदेश में बताया है कि इस दौरान छात्रों की जो पढ़ाई बाधित होगी उसकी भरपाई के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किया जाएगा. यह आदेश सभी सरकारी, गैर सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से झारखंड में अधिकतम तापमान तेजी से ऊपर गया है. संथाल और कोल्हान प्रमंडल के जिलों में अधिकतम पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. सुबह 9:00 बजे के बाद धूप में निकलना मुश्किल हो रहा है. आलम यह है कि धूप चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है.
लोग धूप में निकलने से बच रहे हैं. प्रचंड गर्मी के बीच हीट वेव की वजह से बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है. अस्पतालों में लू से ग्रसित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. प्रचंड गर्मी के मद्देनजर अभिभावक लगातार मांग कर रहे थे कि स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया जाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-