पटना : बीपीएससी TRE 3.0 के अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना है. आयोग ने अपने वेबसाइट पर 15 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों की जानकारी अपलोड कर दी है. अभ्यर्थी अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करके अपना परीक्षा केंद्र देख सकते हैं. परीक्षा को लेकर के प्रदेश के 26 जिलों में 415 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें पटना में ही 30 परीक्षा केंद्र हैं. आयोग ने बीते 7 मार्च को ही इस परीक्षा को लेकर जानकारी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जारी कर दी है.
बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अहम जानकारी : बता दें कि 15 मार्च को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई है. पहली पाली में कक्षा 6 से 8 के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 2,13,940 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. वहीं दूसरी शिफ्ट में कक्षा 1 से 5 के लिए दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 1,60,644 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. 15 मार्च की परीक्षा के दिन प्राथमिक और मध्य में 3,74,584 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
यह बातें अभ्यर्थियों के लिए जाननी है जरूरी :-
1. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करेंगे. इसके बाद अपने डैशबोर्ड में लॉग इन करेंगे.
2. यदि किसी अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन में नाम, पिता का नाम एवं माता का नाम में त्रुटि है तो प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व फोटोग्राफ अपलोड करते हुए अपना सही नाम, पिता का नाम, माता का नाम निर्धारित स्थान पर अंकित करेंगे. उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा.
3. सभी अभ्यर्थी प्रत्येक शिफ्ट के अनुसार प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र ले जाना होगा. एक प्रति को परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द कराना होगा.
4. आयोग की वेबसाइट पर 14 मार्च तक एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेगा. इससे पहले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना अनिवार्य है.
5. अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. उसके बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा.
आरक्षण का दायरा 75 फीसदी : TRE 3.0 के लिए प्राथमिक (1-5) में एक सीट पर औसतन 5.7 उम्मीदवार हैं. मध्य (6-8) में एक सीट पर सबसे अधिक 11 उम्मीदवार हैं. TRE 3.0 में नया आरक्षण सिस्टम लागू किया गया है. ऐसे में इस बहाली में कुल मिलाकर आरक्षण का दायरा 75% हो गया है. सरकार ने बिहार में आरक्षण की सीमा 50% से बढ़कर 65% कर दिया है. इसके अलावा सवर्ण वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पहले से मिलने वाला 10% आरक्षण मिलता रहेगा.
अप्रैल में हो सकती है रद्द परीक्षा : वही आयोग के सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है 16 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा जिसे पूर्व में रद्द किया गया है इसका आयोजन अप्रैल के पहले सप्ताह में किया जा सकता है. मध्य और माध्यमिक के लिए अप्रैल माह में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें :-
BPSC ने प्रधान शिक्षक के 40247 और प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर निकाली वैकेंसी