पटना: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के 62 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें माध्यमिक शिक्षक के कुल 41 पद और उच्च माध्यमिक शिक्षक के कुल 21 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई 2024 निर्धारित की गई है. आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
किस वर्ग के लिए कितना पद?: माध्यमिक शिक्षक के लिए जो नियुक्ति निकली है, उनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 11 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4, अनुसूचित जाति के लिए 8, अनुसूचित जनजाति के लिए 1, अति पिछड़ा वर्ग 10 और पिछड़ा वर्ग के लिए 7 पद शामिल हैं. वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए जो नियुक्ति निकली है, उसमे अनारक्षित वर्ग के लिए 6 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2, अनुसूचित जाति के लिए 4, अनुसूचित जनजाति के लिए 1, अति पिछड़ा वर्ग 5 और पिछड़ा वर्ग के लिए 3 पद शामिल हैं.
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए: इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को उम्र सीमा दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम 25 वर्ष होनी चाहिए. वहीं सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 43 वर्ष, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 45 वर्ष, अनारक्षित महिला के लिए 43 वर्ष निर्धारित की गई है. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. प्रांभिक परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 120 होगी. 2 घंटे की परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय एवं वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे. इसमें 30 प्रश्न सामान्य अध्ययन के, 30 प्रश्न गणित के, 30 प्रश्न रीजनिंग और अंग्रेजी व्याकरण के होंगे.
दो पाली में होगी मुख्य परीक्षा: इसके बाद मुख्य परीक्षा होगी. मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें पहली पाली में सामान्य अध्ययन के प्रश्न होंगे. वहीं दूसरी पाली में विद्यालय में स्वीकृत पद के विषय से संबंधित प्रश्न होंगे. पहली पाली में आयोजित परीक्षा में 30 प्रतिशत लघुउत्तरीय और 70 प्रतिशत दीर्घउत्तरीय प्रश्न होंगे. दोनों पाली में कुल 300 अंकों का प्रश्न होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों के पास 3 घंटे का समय होगा. इसके बाद 100 अंकों का इंटरव्यू राउंड आयोजित होगा. तमाम प्रक्रिया के बाद मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार के बेल्ट्रॉन में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर निकली वैकेंसी, अंतिम तिथि से पहले जल्दी करें आवेदन