पटनाः बिहार में सरकारी नौकरी की बहार आने वाली है. नीतीश सरकार ने 12 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. सरकार चाह रही है कि इससे पहले युवाओं को नौकरी दे दी जाए. इसलिए कई विभागों में वैकेंसी निकली जा रही है. स्वास्थ्य विभाग और मद्य निषेध विभाग की ओर से बंपर बहाली है.
मद्य निषेध विभाग में वैकेंसीः उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के द्वारा वैकेंसी निकालने की तैयारी पूरी कर ली गई है. विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि मध्य निषेध विभाग में जल्द ही 597 पदों पर भर्ती होने जा रही है. रिक्त पदों पर भारती के लिए आयोग को अधियाचना भेज दी गई है.
अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर !
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) September 24, 2024
अब विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा (PT) में उत्तीर्ण होने पर छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी प्रोत्साहन राशि । @BC_EBC_Bihar #Scholarship #Upsc #Bpsc #Railway #BankExam #Students #BiharBCAndEBCWelfareDept pic.twitter.com/Md6tSH2blw
"संयुक्त अवध निरीक्षक के 11 पदों पर भर्ती होनी है. निम्न वर्गीय लिपिक के 409 पद पर और कार्यालय परिचारी के 177 पदों पर बहाली होगी. इसकी प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी." -विनोद सिंह गुंजियाल, सचिव, मद्य निषेध विभाग
स्वास्थ्य विभाग में नौकरीः स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर पद खाली पड़े हैं. और खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है. अगले एक साल के अंदर स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार से अधिक कर्मियों की नियुक्ति होगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.
"अलग-अलग पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम और लैब टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति होनी है. इसकी प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी." -मंगल पांडे, स्वास्थ्य नौकरी
यह भी पढ़ेंः 'आश्वासन नहीं नौकरी चाहिए', बहाली और परीक्षा लंबित होने से बिहार के अभ्यर्थी परेशान - Bihar Job