पटना: आज गुरुवार 1 अगस्त से प्रदेश के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मध्यान भोजन योजना अंतर्गत प्रतिदिन योजना से लाभान्वित होने वाले बच्चों की संख्या शिक्षा विभाग की एंड्राइड वेबसाइट ई-शिक्षाकोश पर अपलोड करेंगे. इस संबंध में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मध्यान्ह भोजन योजना निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र निर्गत किया है. गौरतलब है कि इस एप्लीकेशन पर विगत 1 जुलाई से विद्यालयों के शिक्षक अपना अटेंडेंस बना रहे हैं.
प्रतिदिन एप्लीकेशन पर डाटा अपलोड अनिवार्य: मध्यान भोजन योजना निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने पत्र के माध्यम से विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया है कि एप्लीकेशन का लॉग इन आईडी और पासवर्ड सभी प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करा दिया गया है. वर्ग 1 से 8 तक के बच्चे प्रत्येक विद्यालय कार्य दिवस को विद्यालय में मध्यान भोजन योजना से लाभान्वित होते हैं. ऐसे में अब एप्लीकेशन पर प्रधानाध्यापक प्रतिदिन का संबंधित आंकड़ा उपलब्ध कराएं.
निम्न आंकड़ों की विवरणी अपलोडकरनी है: एप्लीकेशन में कई आंकड़े उपलब्ध कराए जा सकते हैं जैसे कि आज कितने बच्चों को लाभान्वित किया गया. यदि मध्यान भोजन नहीं बना तो इसका कारण क्या है. खाद्यान्न की उपस्थिति से लेकर वेंडर द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की स्थिति और एलजी की उपलब्धता की स्थिति भी एप्लीकेशन पर प्रधानाध्यापक अपलोड करके सरकार को जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं.
निर्देश पालन नहीं करने वाले पर होगी कार्रवाई: पत्र में यह भी है कि संबंधित प्रखंड के प्रखंड साधन से भी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रधानाध्यापक मध्यान भोजन योजना से संबंधित वंचित आक्र अप में अपलोड कर रहे हैं अथवा नहीं. कोई प्रधानाध्यापक आंकड़ा अपलोड नहीं करा रहे हैं तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को ऐसे विद्यालय के संबंध में सूचित करेंगे. प्रखंड साधन सेवी के द्वारा एंड्रॉयड बेस्ड एप्लीकेशन ई-शिक्षाकोश का नियमित अवलोकन किया जाना है. जहां इस निर्देश का पालन नहीं होगा और विद्यालय से मध्यान भोजन योजना का आंकड़ा एप्लीकेशन पर अपलोड नहीं होगा वहां संबंधित लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी.