पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2024, प्रथम का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. बीएसईबी ने जानकारी दी है कि पेपर वन के विभिन्न विषयों की परीक्षा 18 मई से 29 मई तक होगी. वहीं पेपर 2 की परीक्षा 11 जून से 20 जून तक प्रदेश के विभिन्न ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
लाखों अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन किया आवेदन: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि पेपर 1 के विभिन्न विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 359489 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. जबकि पेपर 2 के लिए 237442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस प्रकार दोनों पेपर को मिलाकर कुल 596931 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. पेपर वन में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपलोड कर दिया है.
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई: समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.secondry.biharboardonline.com पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी के रूप में एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के रूप में अपना जन्म तिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड की ओर से बताया गया है कि पेपर 2 का प्रवेश पत्र जून महीने के प्रथम सप्ताह में समिति के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
जानें परीक्षा का समय: प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रथम शिफ्ट में सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा. दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है.
इन बातों का रखें खयाल: परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रथम पाली के लिए सुबह 9:30 बजे और द्वितीय पाली के लिए दोपहर 2:30 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी अभ्यर्थी को कठिनाई हो रही है तो समिति के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 011-35450941 पर संपर्क किया जा सकता है.
पढ़ें-
Bihar Matric Compartmental रिजल्ट जारी, BSEB बना देश में सबसे पहले परीक्षा चक्र पूरा करने वाला बोर्ड