ETV Bharat / education-and-career

दानापुर खगौल में 12 केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, 4 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति - खगौल में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा

BSEB Inter Exams 2024: बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा आज 1 फरवरी से शुरू हो गई है. जिसे लेकर दानापुर खगौल में कुल 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं और 12 परीक्षा केंद्रों पर चार जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा
बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 7:56 AM IST

पटना: आज से बिहार में इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. 1 से 12 फरवरी तक दानापुर व खगौल में 12 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन व शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी हो चुकी है. एसडीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर इस साल दानापुर व खगौल में 12 परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

बनाए गए 12 परीक्षा केंद्र: परीक्षा केंद्रों में बीएस कॉलेज, मध्य विद्यालय रामजीचक, धनेश्वरी देवनंदन कन्या इंटर स्कूल, घनश्याम बालिका इंटर विद्यालय, महिला कॉलेज, बलदेव इंटर स्कूल, डीएवी इंटर स्कूल, सर गणेशदत्त मेमोरियल कॉलेज, जनकधारी इंटर स्कूल, जगत नारायण लाल कॉलेज, गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय व बालिका इंटर स्कूल में परीक्षा केंद्र है.

दो पालियों में परीक्षा: एसडीओ ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है. परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी, पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 12.45 और दूसरी पाली 1.45 से 5 बजे तक होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी की तैनाती की जा चुकी है. 12 परीक्षा केंद्रों पर चार जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

महिला आरक्षी की प्रतिनियुक्त: दानापुर एसडीओ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि "दानापुर खगौल में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए और 12 परीक्षा केंद्रों पर चार जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वही परीक्षा केंद्रों पर रौशनी, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था किया गया है. इसके लिए दानापुर नगर परिषद व खगौल नगर परिषद को निर्देश दिया गया है." छात्र के केंद्र पर 2-8 सशस्त्र बल व छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर महिला आरक्षी की प्रतिनियुक्त की गई है.

ये भी पढ़ें:

इंटर परीक्षा के दौरान मोबाइल नहीं रख सकेंगे शिक्षक, नकलची पकड़े जाएंगे तो वीक्षकों पर भी होगी कार्रवाई

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में Biology के छात्र ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे 100 फीसदी अंक, एक्‍सपर्ट से जानें खास टिप्स

Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी, लास्ट मिनट पर काम आएंगे ये टिप्स

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, पटना में बनाए गए हैं 78 सेंटर

पटना: आज से बिहार में इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. 1 से 12 फरवरी तक दानापुर व खगौल में 12 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन व शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी हो चुकी है. एसडीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर इस साल दानापुर व खगौल में 12 परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

बनाए गए 12 परीक्षा केंद्र: परीक्षा केंद्रों में बीएस कॉलेज, मध्य विद्यालय रामजीचक, धनेश्वरी देवनंदन कन्या इंटर स्कूल, घनश्याम बालिका इंटर विद्यालय, महिला कॉलेज, बलदेव इंटर स्कूल, डीएवी इंटर स्कूल, सर गणेशदत्त मेमोरियल कॉलेज, जनकधारी इंटर स्कूल, जगत नारायण लाल कॉलेज, गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय व बालिका इंटर स्कूल में परीक्षा केंद्र है.

दो पालियों में परीक्षा: एसडीओ ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है. परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी, पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 12.45 और दूसरी पाली 1.45 से 5 बजे तक होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी की तैनाती की जा चुकी है. 12 परीक्षा केंद्रों पर चार जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

महिला आरक्षी की प्रतिनियुक्त: दानापुर एसडीओ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि "दानापुर खगौल में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए और 12 परीक्षा केंद्रों पर चार जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वही परीक्षा केंद्रों पर रौशनी, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था किया गया है. इसके लिए दानापुर नगर परिषद व खगौल नगर परिषद को निर्देश दिया गया है." छात्र के केंद्र पर 2-8 सशस्त्र बल व छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर महिला आरक्षी की प्रतिनियुक्त की गई है.

ये भी पढ़ें:

इंटर परीक्षा के दौरान मोबाइल नहीं रख सकेंगे शिक्षक, नकलची पकड़े जाएंगे तो वीक्षकों पर भी होगी कार्रवाई

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में Biology के छात्र ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे 100 फीसदी अंक, एक्‍सपर्ट से जानें खास टिप्स

Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी, लास्ट मिनट पर काम आएंगे ये टिप्स

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, पटना में बनाए गए हैं 78 सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.