ETV Bharat / education-and-career

NEET UG की परीक्षा कल, बिहार में 1.39 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, पेन-पानी लाना भी मना - NEET UG 2024 - NEET UG 2024

NEET UG 2024 Exam: डॉक्टर बनने का सपना संजोए देशभर के करीब 24 लाख छात्र 5 मई को होनेवाली नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कई अहम निर्देश जारी किए हैं. जानिए ! ड्रेस कोड से लेकर एंट्री तक एनटीए ने क्या नियम तय किए हैं,

NEET 2024
NEET 2024 (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 1:59 PM IST

पटनाः दुनिया की कठिन परीक्षाओं में एक नीट यूजी की परीक्षा 5 मई, रविवार को पूरे देश में आयोजित की जाएगी. मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित इस परीक्षा में बिहार के करीब 1 लाख 39 हजार छात्र शामिल होंगे तो देश भर में करीब 24 लाख छात्र इस परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाएंगे. परीक्षा में ड्रेस कोड से लेकर एंट्री तक के नियम एनटीए ने तय कर दिए हैं.

साइंस टीचर्स की नहीं लगेगी ड्यूटीःनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जानकारी दी है कि "परीक्षा केंद्र के हर कमरे में अधिकतम 24 छात्र बैठ सकेंगे और प्रति 12 छात्रों पर एक वीक्षक की नियुक्ति की गयी है. सबसे अहम बात ये कि इस बार वीक्षक के रूप में साइंस शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई गयी है. अर्थात फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी के शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर नहीं होगी."

जूते-मोजे पहनकर आना मनाः एनटीए के दिशा-निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को 12ः30 मिनट पर रिपोर्ट करना जरूरी है. सभी परीक्षार्थियों के पास एडमिट कार्ड के अलावा एक वैध पहचान पत्र होना अनिवार्य है.इसके अलावा एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी के साथ-साथ एडमिट कार्ड में इस्तेमाल हुआ फोटो का मूल फोटो भी होना आवश्यक है.कोई भी परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं आ सकता है.

देश के 571 केंद्रों पर होगी परीक्षाः नीट यूजी की परीक्षा के लिए देश भर में 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. इस परीक्षा में कुल 23 लाख 81 हजार 833 छात्र शामिल होंगे. बिहार की बात करें तो यहां 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं ,जहां करीब 1 लाख 39 हजार छात्र परीक्षा देंगे. पटना जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं.

14 जून को आएगा रिजल्टः नीट यूजी की परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस के साथ-साथ कई अंडरग्रैजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है. इस परीक्षा के जरिये ही आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में भी दाखिला मिलता है. परीक्षा का रिजल्ट 14 जून का जारी होगा.

ये भी पढ़ेंःबिहार के बच्चों में नीट-यूजी को लेकर बढ़ा क्रेज, पिछले साल की तुलना में 38% अधिक आवेदन प्राप्त - NEET UG Candidate In Bihar

पटनाः दुनिया की कठिन परीक्षाओं में एक नीट यूजी की परीक्षा 5 मई, रविवार को पूरे देश में आयोजित की जाएगी. मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित इस परीक्षा में बिहार के करीब 1 लाख 39 हजार छात्र शामिल होंगे तो देश भर में करीब 24 लाख छात्र इस परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाएंगे. परीक्षा में ड्रेस कोड से लेकर एंट्री तक के नियम एनटीए ने तय कर दिए हैं.

साइंस टीचर्स की नहीं लगेगी ड्यूटीःनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जानकारी दी है कि "परीक्षा केंद्र के हर कमरे में अधिकतम 24 छात्र बैठ सकेंगे और प्रति 12 छात्रों पर एक वीक्षक की नियुक्ति की गयी है. सबसे अहम बात ये कि इस बार वीक्षक के रूप में साइंस शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई गयी है. अर्थात फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी के शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर नहीं होगी."

जूते-मोजे पहनकर आना मनाः एनटीए के दिशा-निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को 12ः30 मिनट पर रिपोर्ट करना जरूरी है. सभी परीक्षार्थियों के पास एडमिट कार्ड के अलावा एक वैध पहचान पत्र होना अनिवार्य है.इसके अलावा एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी के साथ-साथ एडमिट कार्ड में इस्तेमाल हुआ फोटो का मूल फोटो भी होना आवश्यक है.कोई भी परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं आ सकता है.

देश के 571 केंद्रों पर होगी परीक्षाः नीट यूजी की परीक्षा के लिए देश भर में 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. इस परीक्षा में कुल 23 लाख 81 हजार 833 छात्र शामिल होंगे. बिहार की बात करें तो यहां 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं ,जहां करीब 1 लाख 39 हजार छात्र परीक्षा देंगे. पटना जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं.

14 जून को आएगा रिजल्टः नीट यूजी की परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस के साथ-साथ कई अंडरग्रैजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है. इस परीक्षा के जरिये ही आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में भी दाखिला मिलता है. परीक्षा का रिजल्ट 14 जून का जारी होगा.

ये भी पढ़ेंःबिहार के बच्चों में नीट-यूजी को लेकर बढ़ा क्रेज, पिछले साल की तुलना में 38% अधिक आवेदन प्राप्त - NEET UG Candidate In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.