ETV Bharat / business

क्या महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के तहत दिवाली से पहले महिलाओं को 3000 रु. दिए जाएंगे, जानें सच्चाई - LADKI BAHIN YOJANA

महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहिन योजना शुरू की है. इसके तहत 1500 रु. प्रति माह दिए जाते हैं.

Ladki Bahin Yojana
लाडकी बहिन योजना (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2024, 7:01 AM IST

नई दिल्ली: भारत में केंद्र सरकार की ओर से देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी तरह राज्य सरकारें भी योजनाएं चला रही हैं. महाराष्ट्र सरकार ने भी इस साल अपने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है लाडकी बहिन योजना. इस योजना के तहत महाराष्ट्र में महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने इस योजना के तहत महिलाओं को दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई. खुद राज्य सरकार की मंत्री अदिति तटकरे ने भी मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया है.

आपको बता दें कि बिजनेस टुडे समेत कई अखबारों ने इसको लेकर खबर प्रकाशित की थी. इसमें यह बताया गया था कि राज्य सरकार ने चौथी और पांचवीं किस्त एक साथ जारी करने का फैसला किया है. इसके मुताबिक महिलाओं को दिवाली से पहले 3000 रुपये मिल सकते हैं. यह अक्टूबर और नवंबर महीने की किस्त होती. हालांकि, अब इस खबर का खंडन आ चुका है.

आपको बता दें, मध्य प्रदेश की लाडली बहिन योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी लाडकी बहिन योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर की जाती है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना को माझी लाडकी बहिन योजना के नाम से जाना जाता है. इसमें पूरे राज्य की महिलाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है.

लाडकी बहन योजना का लाभ किसे मिलता है?

  • सरकार की इस योजना के अनुसार महाराष्ट्र की महिलाओं को इसका लाभ मिलता है. इसके लिए महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • लाभार्थी महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए.
  • महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ सभी विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा महिलाएं ले सकती हैं.
  • लाभार्थी के पास बैंक खाता होना चाहिए.
  • लाभार्थी की पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: भारत में केंद्र सरकार की ओर से देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी तरह राज्य सरकारें भी योजनाएं चला रही हैं. महाराष्ट्र सरकार ने भी इस साल अपने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है लाडकी बहिन योजना. इस योजना के तहत महाराष्ट्र में महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने इस योजना के तहत महिलाओं को दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई. खुद राज्य सरकार की मंत्री अदिति तटकरे ने भी मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया है.

आपको बता दें कि बिजनेस टुडे समेत कई अखबारों ने इसको लेकर खबर प्रकाशित की थी. इसमें यह बताया गया था कि राज्य सरकार ने चौथी और पांचवीं किस्त एक साथ जारी करने का फैसला किया है. इसके मुताबिक महिलाओं को दिवाली से पहले 3000 रुपये मिल सकते हैं. यह अक्टूबर और नवंबर महीने की किस्त होती. हालांकि, अब इस खबर का खंडन आ चुका है.

आपको बता दें, मध्य प्रदेश की लाडली बहिन योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी लाडकी बहिन योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर की जाती है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना को माझी लाडकी बहिन योजना के नाम से जाना जाता है. इसमें पूरे राज्य की महिलाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है.

लाडकी बहन योजना का लाभ किसे मिलता है?

  • सरकार की इस योजना के अनुसार महाराष्ट्र की महिलाओं को इसका लाभ मिलता है. इसके लिए महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • लाभार्थी महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए.
  • महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ सभी विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा महिलाएं ले सकती हैं.
  • लाभार्थी के पास बैंक खाता होना चाहिए.
  • लाभार्थी की पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.