ETV Bharat / business

Jio और Airtel यूजर्स को चाहिए Unlimited डेटा प्लान, जानें किसका रिचार्ज कराना हैं फायदेमंद - Jio Vs Airtel 5G Plans

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 5:22 PM IST

Jio Vs Airtel 5G Plans- जियो और एयरटेल ने हाल ही में अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है और अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए नई कीमतें पेश की हैं. जानते है 5G डेटा प्लान क्या है? पढ़ें पूरी खबर...

Jio Vs Airtel 5G Plans
जियो और एयरटेल 5जी प्लान (प्रतीकात्मक फोटो) (X- @reliancejio, @AirtelNigeria and Canva)

नई दिल्ली: जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (VI) जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने मोबाइल प्लान की कीमतों में संशोधन किया है. VI 4G डेटा प्लान, जियो और एयरटेल नए 5G डेटा बूस्टर प्लान लेकर आए हैं. इन नए प्लान के आने से पहले जियो और एयरटेल ने 5G नेटवर्क के अंदर सभी 5G मोबाइल यूजर्स को सभी प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा मुहैया कराया था. लेकिन अब 5G ने डेटा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके लिए जियो और एयरटेल अनलिमिटेड 5G डेटा पाने के लिए 28 दिन और 365 दिन के प्लान लेकर आए हैं.

जियो 5G प्लान
अगर आप जियो का 349 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 2GB डेटा मिलेगा. लेकिन इन्हीं 365 दिनों के लिए आपको 3,599 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. अगर आप यह प्लान लेते हैं तो आपको अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिल सकता है. इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है.

प्लान की वैधता28 दिन365 दिन
कीमत 349 रुपये365 दिन
डेटा2GB/दिन (कुल 56GB डेटा) 2.5GB/दिन (कुल 912.5 GB)
वॉयस कॉलअनलिमिटेड कॉल अनलिमिटेड कॉल
SMS100 एसएमएस/दिन100 एसएमएस/दिन
अन्य लाभजियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउडजियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड

एयरटेल का 5G प्लान
409 रुपये वाला एयरटेल अनलिमिटेड 5G डेटा रिचार्ज 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. अगर आप 3,599 रुपये वाला रिचार्ज करते हैं, तो आपको 2.5 जीबी डेटा प्रतिदिन की दर से एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा.

प्लान की वैधता 28 दिन365 दिन
कीमत 409 रुपये3,599 रुपये
डेटा2 जीबी/दिन 2.5 जीबी/दिन
वॉयस कॉलअनलिमिटेड कॉलअनलिमिटेड कॉल
SMS100 एसएमएस/दिन 100 एसएमएस/दिन
अन्य लाभ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्लस (मुफ़्त 20+ ओटीटी), 1 मुफ्त हेलोट्यून, विंक म्यूजिकअपोलो 24/7 सर्किल, 1 फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (VI) जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने मोबाइल प्लान की कीमतों में संशोधन किया है. VI 4G डेटा प्लान, जियो और एयरटेल नए 5G डेटा बूस्टर प्लान लेकर आए हैं. इन नए प्लान के आने से पहले जियो और एयरटेल ने 5G नेटवर्क के अंदर सभी 5G मोबाइल यूजर्स को सभी प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा मुहैया कराया था. लेकिन अब 5G ने डेटा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके लिए जियो और एयरटेल अनलिमिटेड 5G डेटा पाने के लिए 28 दिन और 365 दिन के प्लान लेकर आए हैं.

जियो 5G प्लान
अगर आप जियो का 349 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 2GB डेटा मिलेगा. लेकिन इन्हीं 365 दिनों के लिए आपको 3,599 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. अगर आप यह प्लान लेते हैं तो आपको अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिल सकता है. इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है.

प्लान की वैधता28 दिन365 दिन
कीमत 349 रुपये365 दिन
डेटा2GB/दिन (कुल 56GB डेटा) 2.5GB/दिन (कुल 912.5 GB)
वॉयस कॉलअनलिमिटेड कॉल अनलिमिटेड कॉल
SMS100 एसएमएस/दिन100 एसएमएस/दिन
अन्य लाभजियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउडजियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड

एयरटेल का 5G प्लान
409 रुपये वाला एयरटेल अनलिमिटेड 5G डेटा रिचार्ज 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. अगर आप 3,599 रुपये वाला रिचार्ज करते हैं, तो आपको 2.5 जीबी डेटा प्रतिदिन की दर से एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा.

प्लान की वैधता 28 दिन365 दिन
कीमत 409 रुपये3,599 रुपये
डेटा2 जीबी/दिन 2.5 जीबी/दिन
वॉयस कॉलअनलिमिटेड कॉलअनलिमिटेड कॉल
SMS100 एसएमएस/दिन 100 एसएमएस/दिन
अन्य लाभ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्लस (मुफ़्त 20+ ओटीटी), 1 मुफ्त हेलोट्यून, विंक म्यूजिकअपोलो 24/7 सर्किल, 1 फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.